भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे केंसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला, लेकिन मैदान पर उनकी मौजूदगी अलग ही नजर आई। दरअसल, इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जब भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग करने उतरे तो टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की जर्सी पहनी हुई थी, यानी वह संजू की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे।
सूर्यकुमार यादव ने जो जर्सी पहनी थी उस पर सैमसन लिखा हुआ था और उनकी जर्सी पर 9 नंबर भी लिखा हुआ था। पहले वनडे मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया, उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। सूर्यकुमार जब जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे तो फैन्स ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा, 'सूर्यकुमार भी जानते हैं कि वह वनडे टीम में संजू सैमसन की जगह लेने के लिए फिट नहीं हैं। उन्हें इस मैच में खेलने के लिए मजबूर किया गया। वहीं, दूसरे ने कहा की संजू सैमसन का मजाक बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
Even Surya Kumar knows he don't deserve place ahead of Sanju Samson in ODIs . He was forced to play in this match .
— riseup Pant (@riseup_popa) July 27, 2023
Nice gesture by Sky to stand against the unknown forces #SanjuSamson #sky pic.twitter.com/6TQ88q7HSd