Advertisment

शर्मनाक! विराट कोहली ने जानबूझकर इशान किशन को करवाया रन आउट! देखें वीडियो

इशान किशन ने शॉट खेला और विराट कोहली को रन लेने के लिए आवाज लगाई। जाहीर सी बात है कि कोहली एकदम फिट खिलाड़ी हैं...

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली ISHAN KISHAN VIRAT KOHLI इशान किशन विराट कोहली

ISHAN KISHAN VIRAT KOHLI इशान किशन विराट कोहली

इशान किशन-विराट कोहली: भारत और न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलने में व्यस्त है। भारत इस सीरीज को पहले ही 2-0 से जीतकर सीरीज में जीत पक्की कर चुका है। ऐसे में यह टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में भी जीत हासिल करके न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइवॉश करना चाहेगी।

Advertisment

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कमाल की बल्लेबाजी की और 50 ओवर में ही 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बना दिए। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़े और भारत को बड़ा स्कोर बनाने में काफी मदद की।

हालांकि, भारत की पारी के समय ऐसी घटना हुई जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया और अब तक फैंस यह सोच रहे हैं कि गलती किस खिलाड़ी की है।

यहां देखें इशान किशन- विराट कोहली का वह वीडियो

Advertisment

वीडियो की बात करें तो यह घटना भारत की पारी के दौरान 35 वें ओवर में हुई। इशान किशन ने सिंगल लेने की कोशिश की जिसके चक्कर में वह आउट हो गए। दरअसल, हुआ ऐसा कि इशान किशन ने शॉट खेला और कोहली को रन लेने के लिए आवाज लगाई। जाहीर सी बात है कि कोहली एकदम फिट खिलाड़ी हैं और उन्होंने दौड़ लगाकर जल्द ही रन को पूरा करने की कोशिश की। लेकिन इशान जिन्होंने खुद रन लेने का कॉल दिया था वह कन्फ्यूज नजर आए और बीच क्रीज में खड़े होकर सोचने लगे।

ऐसे में कोहली दूसरी छोर पर पहुंच चुके थे लेकिन इशान वापस से अपनी क्रीज पर भाग कर जानें लगे। इसपर तुरंत फील्डर ने उन्हें रन आउट कर दिया। ऐसे में सब परेशान हैं कि गलती विराट कोहली की है उआ इशान किशन की।

न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ 386 रनों की दरकार

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धागा खोल दिया और रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शतक के बदौलत टीम 400 रनों के आंकड़ों के करीब पहुंची। टीम की तरफ से बाकी बल्लेबाजों में विराट कोहली, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पाण्ड्या ने क्रमशः 36, 17, 14 और 54 रन बनाए।

General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News IND vs NZ Ishan Kishan Virat Kohli