in

शर्मनाक! अस्पताल में भर्ती मोहम्मद शमी का पाकिस्तानी क्यों उड़ा रहे मजाक?

टीम के सीनियर और अनुभवी तेज गेंदबाज बांग्लादेश दौरे के लिए मोहम्मद शमी भी टीम से बाहर हो चुके हैं।

मोहम्मद शमी Mohammad Shami ( Image Credit: Twitter)
Mohammad Shami ( Image Credit: Twitter)

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): भारत आज रविवार 4 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जानें वाले इस सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

लेकिन आपको बता दें कि, सीरीज की शुरुआत से पहले भारत को बड़ा झटका लग चुका है। टीम के स्टार और सीनियर ऑल राउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा चोट से पूरी तरह न उबरने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। वहीं अब टीम के सीनियर और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, “भारत के तेज गेंदबाज और टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी कथित तौर पर कंधे में चोट लगने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। यदि रिकवरी समय पर नहीं होती है, तो वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।”

लेकिन अब मोहम्मद शमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है जिसे देखकर आप भावुक हो जाएंगे।

देखें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का ट्वीट

 

तस्वीरों के साथ मोहम्मद शमी ने कैप्शन भी लिखा है और उनका कहना है कि उन्होंने अपनी हर चोट से सीखा है और मजबूत वापसी की है।

मोहम्मद शमी ने ट्वीट में लिखा कि , “जब चोट लगती है तो वह आपको हर पल की सराहना करना सिखाती है। मुझे अपने पूरे करियर में काफी चोटें लगी हैं। यह खेल का हिस्सा है और यह होता है। यह आपको एक नजरिया देता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितनी बार चोट लगी है, मैंने अपनी हर चोट से सीखा है और मजबूत वापसी की है।”

पाकिस्तान ट्विटर यूजर कर रहे ट्रोल

दरअसल, इंग्लैंड ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराया था। जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जो प्रतिक्रिया दी, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। मोहम्मद शमी ने अख्तर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तंज कसा और लिखा, सॉरी ब्रदर, इसे कहते हैं कर्म।

अब शमी के चोटिल होने पर पाकिस्तानी यूजर उन्हें कर्म कहकर काफी ट्रोल कर रहे हैं।

आइए देखें पाकिस्तानी ट्विटर यूजर के रिएक्शन

 

Abu Dhabi T10 League 2022: एलिमिनेटर में हारकर टीम अबू धाबी हुई बाहर, डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने 5 रनों से हराया

मेस्सी

फीफा वर्ल्ड कप 2022: लियोनेल मेस्सी ने रचा इतिहास, 1000 वें मैच में किया बड़ा कारनामा