मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): भारत आज रविवार 4 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जानें वाले इस सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
लेकिन आपको बता दें कि, सीरीज की शुरुआत से पहले भारत को बड़ा झटका लग चुका है। टीम के स्टार और सीनियर ऑल राउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा चोट से पूरी तरह न उबरने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। वहीं अब टीम के सीनियर और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, “भारत के तेज गेंदबाज और टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी कथित तौर पर कंधे में चोट लगने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। यदि रिकवरी समय पर नहीं होती है, तो वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।”
लेकिन अब मोहम्मद शमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है जिसे देखकर आप भावुक हो जाएंगे।
देखें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का ट्वीट
Injury, in general, teaches you to appreciate every moment. I’ve had my share of injuries throughout my career. It’s humbling. It gives you perspective. No matter how many times I’ve been hurt, I’ve learned from that injury and come back even more stronger 💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻 pic.twitter.com/EsDLZd30Y7
— Mohammad Shami (@MdShami11) December 3, 2022
तस्वीरों के साथ मोहम्मद शमी ने कैप्शन भी लिखा है और उनका कहना है कि उन्होंने अपनी हर चोट से सीखा है और मजबूत वापसी की है।
मोहम्मद शमी ने ट्वीट में लिखा कि , “जब चोट लगती है तो वह आपको हर पल की सराहना करना सिखाती है। मुझे अपने पूरे करियर में काफी चोटें लगी हैं। यह खेल का हिस्सा है और यह होता है। यह आपको एक नजरिया देता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितनी बार चोट लगी है, मैंने अपनी हर चोट से सीखा है और मजबूत वापसी की है।”
पाकिस्तान ट्विटर यूजर कर रहे ट्रोल
दरअसल, इंग्लैंड ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराया था। जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जो प्रतिक्रिया दी, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। मोहम्मद शमी ने अख्तर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तंज कसा और लिखा, सॉरी ब्रदर, इसे कहते हैं कर्म।
अब शमी के चोटिल होने पर पाकिस्तानी यूजर उन्हें कर्म कहकर काफी ट्रोल कर रहे हैं।
आइए देखें पाकिस्तानी ट्विटर यूजर के रिएक्शन
Sorry brother.
It's called karma
— Zeyaan (@Xeyaann) December 3, 2022
Sorry brother
It's called a karma 💔
— G9 (@whisky_90) December 3, 2022
Karma bhai kia haal hai😂.certificate mil gia patriotism ka jo wc 21 me le lia gia tha
— Shery (@unknown82434513) December 3, 2022
Bro Dont Be Worry,
its Called "KARMA"— JIMMRZ_ (@Niimraa110) December 3, 2022
Don't worry Bro
It's called is karma😁— ℍ𝕦𝕤𝕤𝕒𝕚𝕟 ℕ𝕒𝕕𝕖𝕖𝕞 (@ShahibzadaHuss1) December 3, 2022
Don't worry. You will be alright for the 2023 IPL
— Ibne Amin khan (@Ibneami46207684) December 3, 2022
शमी भाई आप तो छुट्टी माना रहे है अपने फैमिली के साथ फिर ये injury वाला फोटो कहा से आया बीसीसीआई ने जैसा ही बांग्लादेश के लिया टीम अनुअसमेंट किया फिर अपने फोटो अपलोड कर दिया किया सीन है और उम्रण मलिक को रिप्लेस किया आपके जगहा पे रीज़न मैं injoy जुट का बता दिया pic.twitter.com/YzUgXzGWY7
— Mohammed Asif Zardari (@Iamaasif_7) December 3, 2022
— Bani Adam (@AbalHasanBa1) December 3, 2022
Karma karma kr k indian ki jala rhy 🤣
— Subhan (@subhana681) December 3, 2022