भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला गया था। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से जीतने के बाद भारत ने पहले वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह और शमी ने अपने गेंदबाजी से इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तबाह कर दिया। बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। वहीं शमी ने अपने सात ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। शमी और बुमराह के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 1-0 से बढ़त बना ली है।
31 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया बल्कि वनडे क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 80 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की जबकि इस सूची में भारत के पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम शामिल था जिन्होंने 97 मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। शमी इसके अलावा यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज भी बने।
मोहम्मद शमी ने बताया इस शानदार प्रदर्शन के पीछे का राज
भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के साथ शमी ने BCCI.tv पर बातचीत की और उन्होंने कहा कि, "हमने पहले वनडे में जैसे ही गेंदबाजी शुरू की तो पाया की बाल रुक रही है और सीम भी कर रही है। इसके बाद हमारे लिए अपना एक एरिया चुनना, लाइन और लेंथ को कंट्रोल में रखते हुए गेंदबाजी करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया था। हमनें अपनी पूरी कोशिश के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।"
उन्होंने आगे कहा कि, "हम सभी खिलाड़ी काफी समय से एक-साथ क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए हम तुरंत समझ जाते हैं की हमारा काम क्या है और हमें पता होता है कि हमें क्या करना है। जब मैंने पहला ओवर फेंका तो हमें पता चल गया था कि पिच पर कुछ सीम और स्विंग हैं। इसके बाद बुमराह ने उसी लेंथ पर गेंदबाजी की और हमें लगातार विकेट मिलते गए। यह सारी चीजें आपकी गेंदबाजी को आसान बना देते हैं।"
शमी ने 3 साल बाद की टीम में वापसी
वनडे में वापसी के बारे में पूछे जाने पर शमी ने कहा कि, "यह कोई छोटा ब्रेक नहीं था, 3 साल एक लंबा ब्रेक होता है। हालांकि मैं इस बारे में नहीं सोच रहा क्योंकि टीम में हम साथ में खेलते हैं, एक दूसरे को जानते हैं तो टीम के साथ मैं सहज हूँ"
शमी ने वनडे क्रिकेट में 80 मैचों में 25.3 की औसत और 5.61 की इकॉनमी रेट से 151 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शमी का पिछला वनडे मुकाबला नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।