Advertisment

PSL 2022: मुल्तान सुल्तान ने सफलतापूर्वक किया लक्ष्य का बचाव, दर्ज की क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ रोमांचक जीत

पीएसएल के 7वें मैच में मुल्तान सुल्तान ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 6 रनों से मात दी, जो इस सीजन पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी टीम की पहली जीत है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shan Masood. (Photo Source: Twitter)

Shan Masood. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के सातवें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो इससे पहले इस सीजन देखने को नहीं मिला था। जब से मौजूदा सीजन शुरू हुआ है, तब से हर मैच में टीमों की रणनीति रही है कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करो और मुकाबला अपने नाम करो। हालांकि, मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मैच में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली सुल्तान ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का बचाव करते हुए जीत हासिल की।

Advertisment

शान मसूद की आतिशी बल्लेबाजी

मैच की बात करें तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही साबित भी हुआ जब मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान शून्य पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, सुल्तान के दूसरे ओपनर शान मसूद अलग ही मूड में उतरे थे और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी।
उन्होंने सोहेब मकसूद और रिली रोसो के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए सुल्तान को बड़े स्कोर तक अग्रसर किया। अंतिम ओवरों में मसूद को टिम डेविड के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला और दोनों ने मिलकर ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और टीम को 174 रनों तक पहुंचाया। क्वेटा की तरफ से मोहम्मद हसनैन और जेम्स फॉकनर को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए।

मुल्तान सुल्तान के गेंदबाज क्वेटा पर भारी पड़े

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए लक्ष्य का पीछा करने का आगाज अच्छा नहीं रहा, जहां पिछले मैच में धुंआधार पारी खेलने वाले विल स्मीड केवल तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, दूसरे ओपनर अहसान अली भी केवल 24 रन ही बना सके। इसके बाद बेन डकेट ने कप्तान सरफराज अहमद के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की, जिससे ग्लैडिएटर्स की पारी संभली।

Advertisment

हालांकि, इमरान ताहिर ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटक लिए, जिसमें बेन डकेट का अहम विकेट भी शामिल है। 14.1 ओवरों में 108/6 की स्थिति में क्वेटा मुश्किल में लग रही थी लेकिन इफ्तिखार अहमद ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए जिससे टीम की उम्मीदें बंधीं। मगर इफ्तिखार के आउट होने से वो सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। अंत में मुल्तान के डेविड विली ने क्वेटा के निचलेक्रम को ध्वस्त कर दिया और सुल्तान को छह रनों से जीत दिलाई।

मैच को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया:

Cricket News PAKISTAN SUPER LEAGUE Quetta Gladiators Multan Sultan