Advertisment

शेन वॉर्न का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे, बेटा भी घायल

शेन वार्न का एक एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वह और उनके बेट घायल हो गये हैं। इस दुर्घटना में वॉर्न और उनके बेटे को मामूली चोटें आई हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shane Warne

Shane Warne ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और महान गेंदबाज शेन वार्न का 28 नवंबर को एक एक्सीडेंट हो गया। दरअसल शेन वॉर्न अपने बेटे जैक्सन के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे और अचानक संतुलन बिगड़ने से गिर गये। इस दुर्घटना में वॉर्न को चोटें आई हैं। साथ ही उनके बेटे को भी मामूली चोट लगी है। हालांकि शेन वॉर्न अस्पताल गये और सुनिश्चित किया कि उन्हें व बेटे को कोई गंभीर चोट तो नहीं आई है।

Advertisment

बाल-बाल बचे वॉर्न और उनके बेटे

दुर्घटना में शेन वॉर्न और उनके बेटे बाल-बाल बच गये और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। द एज के अनुसार दुर्घटना के बाद शेन वॉर्न ने कहा कि वह थोड़ा चोटिल हुए हैं और दर्द से पीड़ित हैं। हालांकि शरीर के किसी हिस्से में कोई गंभीर चोट नहीं आई है। इस बीच शेन वॉर्न पहले एशेज टेस्ट में कमेंट्री बॉक्स में वापसी करने के लिए तैयार जो, 8 दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाला है।

वॉर्न महान गेंदबाजों में से एक

Advertisment

शेन वार्न क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाजों में से एक है। लेग स्पिन के इस जादूगर ने ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से 145 टेस्ट और 194 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 708 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में 293 विकेट हासिल किये हैं। शेन वॉर्न ने अपने शानदार करियर में कुल 38 बार पांच विकेट लिये हैं।

वॉर्न उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, जिसने 1996 और 1999 के विश्व कप में जीत हासिल की थी। शेन वॉर्न 1999 विश्व कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गये थे। इस विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शेन वॉर्न ने चार विकेट झटके थे, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने विरोधी टीम को 8 विकेट से हराया था। शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2007 में खेला था।

इसके अलावा शेन वॉर्न ने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था और उन्होंने 2008 में अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला और एकमात्र आईपीएल खिताब दिलाया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला एशेज टेस्ट 8 दिसंबर से गाबा में शुरू होगा, जिसके लिए शेन वॉर्न कमेंट्री बॉक्स में वापसी करेंगे।

Australia Cricket News General News