आखिर कैसे हुई शेन वॉर्न की मौत?, मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने किया खुलासा

एर्स्किन के अनुसार, वॉर्न फॉक्स क्रिकेट से तीन महीने की छुट्टी लेने के बाद थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shane Warne

Shane Warne ( Image Credit: Twitter)

इस समय पूरा क्रिकेट जगत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न के अचानक निधन से शोक में डूबा हुआ है। उनका थाईलैंड के उनके विला में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। शेन वॉर्न की मौत से उनका परिवार, करीबी दोस्त और प्रशंसक सदमे में हैं। इस बीच उनके प्रबंधक और करीबी दोस्त जेम्स एर्स्किन ने उनकी मौत के बारे में खुलासा किया है।

Advertisment

एर्स्किन के अनुसार, वॉर्न फॉक्स क्रिकेट से तीन महीने की छुट्टी लेने के बाद थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। उन्होंने शाम में टहलने की भी योजना बनाई थी, जिसके बाद वह अचेत अवस्था में पाए गए और मेडिकल टीम को बुलाया गया। महान क्रिकेटर को सबसे पहले अचेत अवस्था में उनके अन्य प्रबंधक एंड्रयू निओफिटो ने देखा था।

जेम्स एर्स्किन ने घटनाक्रम का किया खुलासा

फॉक्स क्रिकेट ने शेन वार्न को विशेष श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एर्स्किन ने कहा, मुझे थाईलैंड में हमारे सदस्य एंड्रयू निओफिटो ने कल रात 10:37 पर फोन किया। वह सिर्फ एक रात पहले ही पहुंचा था। फिर अचानक वे 5 बजे ड्रिंक करने जा रहे थे और नियोफिटो ने 5:15 पर उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया क्योंकि वॉर्न हमेशा समय के पाबंद थे।

एर्स्किन ने बताया कि एंड्रयू वहां गया और वॉर्न को बुलाया और कहा जल्दी करो, तुम लेट हो रहे हो, और फिर एंड्रयू ने महसूस किया कि कुछ गलत हुआ। यह सब करीब 20 मिनट तक चला। इसके बाद वॉर्न को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां 45 मिनट बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वॉर्न के असामयिक निधन के बाद दिग्गज को क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने श्रद्धांजलि दी।

Advertisment

शेन वार्न न केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के बेहतरीन स्पिनरों में से एक थे। उन्होंने डेढ़ दशक से अधिक के करियर में 145 टेस्ट और 194 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। लेग स्पिन के इस जादूगर ने टेस्ट में 708 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में 293 विकेट हासिल किये हैं। शेन वॉर्न ने अपने शानदार करियर में कुल 38 बार पांच विकेट लिये।

Australia Cricket News General News