Advertisment

शेन वॉटसन और मैट प्रायर लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 का बनेंगे हिस्सा

रवि शास्त्री ने ने कहा कि, 'द कार्निवल ऑफ लीजेंड्स वापस आ गया है। दुनिया भर के टॉप क्रिकेटर्स फिरसे एक साथ आते नजर आएंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shane Watson

Shane Watson

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीजन 2 की सूची में और अधिक दिग्गज खिलाड़ियों का नाम समय के साथ जुड़ते जा रहा है। धीरे-धीरे इस लीग को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। 

यह खिलाड़ी होंगे लीग का हिस्सा 

वीरेंद्र सहवाग (भारत), हरभजन सिंह (भारत), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), इरफान पठान (भारत), इयोन मोर्गन (इंग्लैंड), मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया) और अन्य अंतरराष्ट्रीय दिग्गज खिलाड़ियों के लाइनअप जैसे शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), रवि बोपारा (इंग्लैंड), मैट प्रायर (इंग्लैंड), क्रिस ट्रेमलेट (इंग्लैंड), परवेज महरूफ (श्रीलंका), रोमेश कालुविथाराना (श्रीलंका) और उपुल चंदना (श्रीलंका) का नाम शामिल हो गया है।

इससे पहले पिछले हफ्ते ही ब्रेट ली, यूसुफ पठान, जोगिंदर शर्मा, लियाम प्लंकेट, मोंटी पनेसर, प्रवीण तांबे, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी और असगर अफगान जैसे आइकॉनिक खिलाड़ियों ने लीजेंड्स लीग के दूसरे सीजन में खेलने  की पुष्टि की है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि, "लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीजन 2 के लिए इन आइकॉनिक खिलाड़ियों को शामिल करने से फैंस के बीच उत्साह आसमान तक पहुंच गई है। हम सभी खिलाड़ियों का लीजेंड्स टीम में स्वागत करते हैं और उन्हें खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। दर्शकों को बेहतर मनोरंजन देते हुए मैदान पर फिर से यह दिग्गज अपना जादू बिखेरेंगे।"

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सीजन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर शामिल थे। इन खिलाड़ियों को भारत, एशिया और अन्य देशों की 3 टीमों में बांटा गया था। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस ने क्रिकेट के इन दिग्गजों को पहले सीज़न के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते और फील्ड पर पसीना बहाते देखा था। दूसरा सीजन 20 सितंबर, 2022 से 10 अक्टूबर, 2022 तक खेला जाना है, और इसमें चार निजी फ्रेंचाइजी शामिल होंगी।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर हैं रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने ने कहा कि, 'द कार्निवल ऑफ लीजेंड्स वापस आ गया है। दुनिया भर के टॉप क्रिकेटर्स फिरसे एक साथ आते नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों ने अपने पूरे करियर में क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है। मैं उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सत्र में खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।"

Advertisment
General News Legends League Cricket