ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए दिल्ली की टीम में बतौर सपोर्ट स्टाफ जुड़ने के लिए तैयार हैं। वह टीम में सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे। शेन वॉटसन लीग के इतिहास में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 3874 रन बनाने के अलावा 92 विकेट भी हासिल किए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2020 संस्करण में चेन्नई का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्सास ले लिया और तब से एक कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।
अजित अगरकर भी सपोर्ट स्टाफ में शामिल
तीन सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दिल्ली की टीम शेन वॉटसन की सेवा के लिए तैयार है। वहीं ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार अजीत अगरकर को इस टूर्नामेंट के 15वें संस्करण से पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी का नया सहायक कोच बनाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगरकर श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए स्टार स्पोर्ट्स के प्रसारण पैनल में शामिल हैं, तो वह 16 मार्च को घरेलू सीरीज के समाप्त होने के बाद फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे।
भारत के पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे एक अन्य सहायक कोच के रूप में फ्रेंचाइजी से जुड़े रहेंगे। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप भी दिल्ली के साथ जुड़े हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार शेन वॉटसन के पूर्व साथी और दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने फ्रेंचाइजी अधिकारियों को पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन के नाम की सिफारिश की।
ऋषभ पंत संभालेंगे टीम की कमान
इस बीच इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण में दिल्ली की कमान ऋषभ पंत ही संभालेंगे और उनसे काफी उम्मीदें हैं। मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने डेविड वॉर्नर, रोवमन पॉवेल, मिचल मार्श जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया। वहीं गेंदबाजी में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और एनरिक नार्खिया अपनी-अपनी भूमिका निभाएंगे। कुल मिलाकर टीम संतुलित नजर आ रही है।
अब देखना है कि टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम इस बार कैसा प्रदर्शन करती है। इंडियन टी-20 लीग में इस बार 10 टीमें खेलेंगी और इसलिए टूर्नामेंट के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। इस टूर्नामेंट के मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।