Advertisment

'शंकर अन्ना ने क्या धोया है', विजय शंकर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जीता गुजरात टाइटंस, फैन्स ने KKR को किया ट्रोल

KKR vs GT: आईपीएल (IPL) 2023 के 39वें मुकाबले में KKR और GT के बीच मुकाबला इडेन गार्डन्स में खेला गया। जहां गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Vijay Shankar, KKR vs GT, IPL 2023 (Source: Twitter)

Vijay Shankar, KKR vs GT, IPL 2023 (Source: Twitter)

KKR vs GT: आईपीएल (IPL) 2023 के 39वें मुकाबले में KKR और GT के बीच मुकाबला इडेन गार्डन्स में खेला गया। जहां गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। कोलकाता द्वारा दिए  180 रनों के लक्ष्य को गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में 3 विकेट हासिल कर लिया। विजय शंकर ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 49 रन बनाए। इससे पहले केकेआर के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने ताबड़तोड़ 81 रन बनाए थे। इस जीत के साथ गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

Advertisment

केकेआर ने बनाए 179 रन

मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि, बारिश के कारण मैच 3.30 बजे के बजाय 45 देर से 4.15 पर शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।

केकेआर के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने उन्होंने 39 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 207.69 का रहा। गुरबाज के अलावा कोलकाता के लिए आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल ने तेजी से 19 गेंदों में 34 रन बनाए।

Advertisment

गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। जबकि जोशुआ लिटिल और नूर मोहम्मद ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं राशिद खान ने बगैर विकेट लिए अपने 4 ओवर के कोटे में 54 रन दिए।

गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई और 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। विजय शंकर ने तूफानी बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही डेविड मिलर ने नाबाद 32 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया।

Advertisment

इससे पहले शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इसके बाद हार्दिक पांड्या और गिल के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। ऐसा लग रहा था कि दोनों मैच को खत्म करके लौटेंगे। तो बैक टू बैक ओवर में विकेट गिरे। हार्दिक 26, जबकि गिल 49 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के विकेट चटकाने के बाद कोलकाता ने मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन विजय शंकर और डेविड मिलर की मैच विनिंग साझेदारी ने सब पर पानी फेर दिया। मैच के बाद ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं।

देखिए फैन्स के रिएक्शन्स

 

T20-2023 Cricket News General News Hardik Pandya INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shubman Gill Gujarat Kolkata Indian Premier League KKR