KKR vs GT: आईपीएल (IPL) 2023 के 39वें मुकाबले में KKR और GT के बीच मुकाबला इडेन गार्डन्स में खेला गया। जहां गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। कोलकाता द्वारा दिए 180 रनों के लक्ष्य को गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में 3 विकेट हासिल कर लिया। विजय शंकर ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 49 रन बनाए। इससे पहले केकेआर के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने ताबड़तोड़ 81 रन बनाए थे। इस जीत के साथ गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
केकेआर ने बनाए 179 रन
मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि, बारिश के कारण मैच 3.30 बजे के बजाय 45 देर से 4.15 पर शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।
केकेआर के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने उन्होंने 39 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 207.69 का रहा। गुरबाज के अलावा कोलकाता के लिए आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल ने तेजी से 19 गेंदों में 34 रन बनाए।
गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। जबकि जोशुआ लिटिल और नूर मोहम्मद ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं राशिद खान ने बगैर विकेट लिए अपने 4 ओवर के कोटे में 54 रन दिए।
गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई और 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। विजय शंकर ने तूफानी बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही डेविड मिलर ने नाबाद 32 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया।
इससे पहले शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इसके बाद हार्दिक पांड्या और गिल के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। ऐसा लग रहा था कि दोनों मैच को खत्म करके लौटेंगे। तो बैक टू बैक ओवर में विकेट गिरे। हार्दिक 26, जबकि गिल 49 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के विकेट चटकाने के बाद कोलकाता ने मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन विजय शंकर और डेविड मिलर की मैच विनिंग साझेदारी ने सब पर पानी फेर दिया। मैच के बाद ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं।
देखिए फैन्स के रिएक्शन्स
Vijay shankar >>> vodapao +shunya kumar tbh
— master (@rohitnanshata) April 29, 2023
Shankar sahab 🙏🙏
— Janak Palit (@JanakPalit) April 29, 2023
Happy to see Vijay Shankar's redemption this season 👏😍
— Ayush Anand (@crictopher014) April 29, 2023
KKR are finished
— Rohit Sharma (@sh61966645) April 29, 2023
Shankar anna
— 𝐕𝐈𝐑𝐌𝐄𝐒𝐒𝐈 𝙎𝙪𝙮𝙖𝙨𝙝 (@VirMessiSuyash) April 29, 2023
Wc Year
🔥🔥🔥
First 12 ball - 12 Runs
— Raktim Ranjan Goswami (@raktim_goswami) April 29, 2023
Next 12 ball - 39 runs
It's wc Year and Lord Shankar coming back to hunt no 4 spot again
No RCB no party for Kkhar
— Beast (@Beast_xx_) April 29, 2023
Guy performs only during world cup years pic.twitter.com/AGajCKpHHh
— SANKET (@oye_protein) April 29, 2023
And we needed 74 in 24 balls against RR
— CSK🏆🙏👍 (@Pkccckp) April 29, 2023
Rana captaincy 😭😭😭😭
— marwadi (@SunilJo71782657) April 29, 2023
Jis bhagwan ne vijay shankar jaise player ko 200 ke strike rate se fifty banwa di ho usne mere liye kuch na kuch soch rakha hoga 👍🏼
— universalcreeps69 (@universalcreeps) April 29, 2023