भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में लंच तक भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 23 ओवरों में 73 रन देकर ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी को वापस पवेलियन भेज दिया है। पहले सेशन के इस शानदार खेल के चलते मुकाबले में भारतीय टीम ने पकड़ बना रखी है।
डेविड वार्नर का शर्मनाक प्रदर्शन अभी भी जारी!
भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी शुरुआत से ही परेशान नजर आई। इस बीच मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा को विकेटों के पिछे कैच करवाकर अपना शिकार बनाया। हालांकि, इसके बाद क्रिज पर मौजूद डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों की शानदार साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया टीम की लड़खड़ाती पारी को संभालते नजर आए।
इस दौरान आईपीएल में कई शानदार पारियां खेलने वाले डेविड वार्नर ने उमेश यादव के ओवर में अपना विस्फोटक रूप दिखाते हुए एक ओवर में चार चौके जड़कर 16 रन बनाए। हालांकि वार्नर का यह विस्फोटक अंदाज ज्यादा देर नहीं टिक सका। मैच के 22वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने वार्नर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच करा कर, भारत को दूसरी सफलता दिलवाई है। वार्नर ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 43 रन बनाए।
बता दें कि फाइनल मुकाबले से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, वार्नर ने अपने टेस्ट करियर के बारे में बात करते हुए कहा था कि “अगर मैं WTC फाइनल और एशेज में रन बनाकर पाकिस्तान सीरीज के लिए चुना जाता हूं। मैं जरूर अपने टेस्ट करियर का अंत कर दूंगा।”
भारतीय गेंदबाजों ने बना रखा है दबदबा
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए आए। लेकिन, ख्वाजा 10 गेंदों पर डकआउट होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद, दूसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन और वार्नर ने 69 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की पारी को स्थिर किया।
हालांकि, वॉर्नर भी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और शार्दुल ठाकुर ने उनकी यह साझेदारी तोड़ते हुए उन्हें आउट किया। वार्नर ने 60 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल हैं। अंत में, पहले दिन का पहला सत्र समाप्त हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में दो विकेट पर 73 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।
यहां देखिए वार्नर के आउट होने पर फैंस के रिएक्शन
Lord Shardul to the rescue 🔥 A wicket as soon as I switched on the match 😂
— Shahzeb Khan (@theshahzebkhan) June 7, 2023
Lord Thakur Supremacy
— KhabriBhai (@RealKhabriBhai) June 7, 2023
Lord 👑
— Anjali Sharma (@SoniyaS30596864) June 7, 2023
Kohli groomed him 🔥
— 𓆩 ♔ 𓆪 (@godvilliers17) June 7, 2023
Man with the golden arm
— Sidhvin (@RCBfan01) June 7, 2023
Shardul one wicket > dhobi whole career
— ` (@ViratStann18) June 7, 2023
Lord shardul 😭
— Shivam×🚬🚩 (@act_yash) June 7, 2023
Bhai mst lucky hai shardul
— I_am_hritik (@Iamhritik6) June 7, 2023
agar acchi partnership bnani ho to lord ke saamne mat aaya karo 🛐
— Hridyansh rai (@RaiHridyansh) June 7, 2023
Lord for reasons 🔥
— Aman tripathi (@Amantri07153917) June 7, 2023