/sky247-hindi/media/post_banners/tRfF6jVvxwa0ZprMsAHP.jpg)
शार्दुल ठाकुर-मिताली पारुलकर
Shardul Thakur-Mithali Parulkar wedding: केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद अब टीम इंडिया के ‘लॉर्ड’ कहे जाने वाले शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंध गए है। उन्होंने अपनी लंबे समय की दोस्त मिताली पारुलकर से शादी की है। आपको बता दें कि यह शादी 27 फरवरी को मुंबई में हुई जिसमें लगभग 200 से 250 मेहमानों के शामिल थे।
यह भी पढ़ें: मुंबई जैसी पसंदीदा टीम के इस खिलाड़ी से फैंस करते हैं बेहद नफरत
हाल ही में, उनकी हल्दी की रस्म हुई, जहां शार्दुल अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेमस बॉलीवुड सॉन्ग “झिंगाट” पर डांस करते नजर आए थे। शार्दुल और मिताली लंबे समय से दोस्त हैं और दोनों की नवंबर 2021 में सगाई हुई थी। बता दें कि वे अक्टूबर 2022 में 20-20 विश्व कप के बाद शादी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन कुछ कारणों से तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा था। आखिरकार, वे 27 फरवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंध गए।
इस शादी की तस्वीर देखने के लिए आप काफी उत्सुक होंगे, तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कौन- कौन से क्रिकेटर इस शादी समारोह में पहुंचे थे और अंदर की तस्वीरें भी देखें।
1. शादी से पहले हुई पूल पार्टी
शार्दुल ठाकुर - मिताली पारुलकर की शादी में कई दोस्त, फैंस और टीम के साथी शामिल हुए। शादी के उत्सव में संगीत और हल्दी जैसे पारंपरिक कार्यों के साथ-साथ शादी से पहले एक मॉडर्न थीम वाली पूल पार्टी भी शामिल थी।
2. Shardul Thakur-Mithali Parulkar wedding: यह इंडियन क्रिकेटर थे शादी में मौजूद
/sky247-hindi/media/post_attachments/LONQBtVvfG4n2pgVuXWS.jpg)
शार्दुल ठाकुर की शादी में कई क्रिकेटर और हस्तियां पहुंची थी। इसमें वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, धनश्री वर्मा, कोलकाता टीम प्रबंधन के सदस्य अभिषेक नायर और मुंबई के खिलाड़ी सिद्धेश लाड शामिल थे।
3. रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की जोड़ी ने लूटा महफ़िल
/sky247-hindi/media/post_attachments/oLBbvMl2UBdjk0OFETH3.jpg)
यहां देखें शादी की बाकी तस्वीरें
/sky247-hindi/media/post_attachments/42jDVfchQbi75IDNQC3R.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/nU4VJccIBcrsXwP4d2Hk.jpeg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/y887lb1VZ8kZWLpsPJiq.jpeg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/SodAOAle6DX4o6B81KlO.jpeg)
𝘗𝘦𝘳𝘧𝘦𝘤𝘵! ✨
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 27, 2023
📽️: Shardul Thakur Fanpage (IG) pic.twitter.com/mAxVkq8Si7
/sky247-hindi/media/post_attachments/IvugmufARWIm9gMZwkdX.jpeg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। इस श्रृंखला को क्रिकेट विश्व कप 2023 के रन-अप में एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के रूप में देखा जा रहा है। ठाकुर ने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेली थी और भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)