एक दूजे के हुए शार्दुल ठाकुर-मिताली पारुलकर, लेकिन शादी में इस जोड़े ने लूटी पूरी महफिल; देखें पार्टी की तस्वीरें

Shardul Thakur-Mithali Parulkar wedding: शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंध गए है। उन्होंने अपनी लंबे समय की दोस्त मिताली पारुलकर से शादी

author-image
Manoj Kumar
New Update
शार्दुल ठाकुर-मिताली पारुलकर Shardul Thakur-Mithali Parulkar wedding

शार्दुल ठाकुर-मिताली पारुलकर

Shardul Thakur-Mithali Parulkar wedding: केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद अब टीम इंडिया के ‘लॉर्ड’ कहे जाने वाले शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंध गए है। उन्होंने अपनी लंबे समय की दोस्त मिताली पारुलकर से शादी की है। आपको बता दें कि यह शादी 27 फरवरी को मुंबई में हुई जिसमें लगभग 200 से 250 मेहमानों के शामिल थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुंबई जैसी पसंदीदा टीम के इस खिलाड़ी से फैंस करते हैं बेहद नफरत

हाल ही में, उनकी हल्दी की रस्म हुई, जहां शार्दुल अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेमस बॉलीवुड सॉन्ग “झिंगाट” पर डांस करते नजर आए थे। शार्दुल और मिताली लंबे समय से दोस्त हैं और दोनों की नवंबर 2021 में सगाई हुई थी। बता दें कि वे अक्टूबर 2022 में 20-20 विश्व कप के बाद शादी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन कुछ कारणों से तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा था। आखिरकार, वे 27 फरवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंध गए। 

इस शादी की तस्वीर देखने के लिए आप काफी उत्सुक होंगे, तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कौन- कौन से क्रिकेटर इस शादी समारोह में पहुंचे थे और अंदर की तस्वीरें भी देखें।

1. शादी से पहले हुई पूल पार्टी

Shardul Thakur-Mithali Parulkar wedding

शार्दुल ठाकुर - मिताली पारुलकर की शादी में कई दोस्त, फैंस और टीम के साथी शामिल हुए। शादी के उत्सव में संगीत और हल्दी जैसे पारंपरिक कार्यों के साथ-साथ शादी से पहले एक मॉडर्न थीम वाली पूल पार्टी भी शामिल थी।

2. Shardul Thakur-Mithali Parulkar wedding: यह इंडियन क्रिकेटर थे शादी में मौजूद

Advertisment

Shardul Thakur-Mithali Parulkar wedding

शार्दुल ठाकुर की शादी में कई क्रिकेटर और हस्तियां पहुंची थी। इसमें वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, धनश्री वर्मा, कोलकाता टीम प्रबंधन के सदस्य अभिषेक नायर और मुंबई के खिलाड़ी सिद्धेश लाड शामिल थे।

3. रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की जोड़ी ने लूटा महफ़िल

Shardul Thakur-Mithali Parulkar wedding

यहां देखें शादी की बाकी तस्वीरें

Shardul Thakur-Mithali Parulkar wedding

Shardul Thakur-Mithali Parulkar wedding

Image

Image

Image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। इस श्रृंखला को क्रिकेट विश्व कप 2023 के रन-अप में एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के रूप में देखा जा रहा है। ठाकुर ने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेली थी और भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Advertisment
INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News shardul thakur India vs Australia 2023