in

इंटरनेशनल टी-20 कप के लिए अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में किया गया शामिल

इससे पहले शार्दुल ठाकुर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई थी।

shardul thakur
shardul thakur

आगामी इंटरनेशनल टी-20 कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा पिछले महीने ही कर दी गई थी, जिसके बाद अब उसमें बड़ा बदलाव किया गया है। पहले मुख्य टीम का हिस्सा रहने वाले बाएं हाथ के ऑफ स्पिन खिलाड़ी अक्षर पटेल की जगह पर शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम में कोई और बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए यूएई की पिचों पर अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन गेंद के साथ किया है। वहीं, पहले मुख्य टीम का हिस्सा रहने वाले अक्षर पटेल को अब रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी गई है। शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर शामलि किया गया है।

हार्दिक के विकल्प के तौर पर शार्दुल को मिली जगह

दरअसल, इससे पहले हार्दिक पांड्या को लेकर चयनकर्ताओं की चिंता लगातार बरकरार दिख रही थी क्योंकि उन्हें IPL 2021 के सीजन में एक भी मैच में गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया। इससे भारतीय टीम के संतुलन पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा था। अब शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम का हिस्सा बनाए जाने के बाद वह हार्दिक के विकल्प के तौर पर भी काम करेंगे, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी से भी अहम योगदान देने की काबिलियत रखते हैं।

इसके अलावा इस मेगा इवेंट को लेकर भारतीय टीम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। इससे यह तय हो गया कि अब टीम इन्हीं खिलाड़ियों के साथ एकबार फिर से विश्व विजेता बनने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी।

यहां पर देखिए भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

रिजर्व खिलाड़ी – श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

David Warner

IPL 2022 सीजन में डेविड वॉर्नर ने कप्तान के तौर पर खेलने को लेकर कही यह बात

Image Credit- IPL/BCCI

रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 3 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स