in

टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं होने से निराश हूं: शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ने कहा कि हां मैं निराश हूं, क्योंकि हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह विश्वकप में अपने टीम के लिए खेले।

shardul thakur
shardul thakur

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अनिर्णायक सीरीज में शार्दुल ठाकुर ने तीन मैंचों में सात विकेट लिए और दो अर्धशतक भी बनाए। इस कारण उम्मीद की जा रही थी कि उनको ऑलराउंडर के विकल्प के रूप में भारत के टी20 विश्व कप के 15 सदस्यीय में शामिल किया जा सकता है, लेकिन उन्हें शामिल नहीं किया गया। शार्दुल ठाकुर को दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर के साथ स्टैंड-बॉय प्लेयर में शामिल किया।

इस बारे में शार्दुल ने कहा कि इससे वह निराश है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ खेले टेस्ट सीरीज में और पिछले दो सालों में सीमित ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने अच्छा खेला। हालांकि तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद को तैयार रखेंगे।

शार्दुल ने कहा कि हां मैं निराश हूं

शार्दुल ने कहा कि हां मैं निराश हूं क्योंकि हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह विश्वकप में अपने टीम के लिए खेले। अगर आप टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की बात करें तो मैने दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया। अब मैं टी-20 विश्वकप के लिए रिजर्व का हिस्सा हूं तो मुझे लगता है कि मुझे तैयार रहना होगा।

आईपीएल में  चमकने का मौका

स्टार तेज गेंदबाज 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए तैयार है। आईपीएल के खत्म होने के कुछ दिनों बाद टी-20 विश्व कप शुरू होगा। इसलिए शार्दुल के पास धोनी की अगुआई में आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका होगा।

पहले चरण में लिए 5 विकेट

आईपीएल के पहले चरण में शार्दुल ने सात मैचों में 10 से अधिक की इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ पांच विकेट लिए है। लेकिन हाल ही में हुए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वे फार्म में रहे, इसलिए सीएसके को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। सीएसके 19 सितंबर को दुबई में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की फिर से शुरुआत करेगा।

photo credit ipl website

IPL 2021: MI-CSK के बीच मुकाबले से होगी दूसरे चरण की शुरुआत

Stuart Binny

स्टुअर्ट बिन्नी असम टीम में संभालेंगे सहायक कोच की जिम्मेदारी