Shaun Marsh announces retirement: कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में विदाई का दौर जारी है. कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद बीते दिन टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने संन्यास की घोषणा कर दी. अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज शॉन मार्श ने भी अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है।
शॉन मार्श अपने 23 साल के करियर का आखिरी मैच 17 जनवरी को खेलेंगे. बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रतिनिधित्व करने वाले मार्श बुधवार को सिडनी थंडर्स के खिलाफ मैच के साथ क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
17 साल की उम्र में टीम में शामिल हुए मार्श ने 40 साल की उम्र में खेल से संन्यास ले लिया। 2019 में टेस्ट क्रिकेट और 2023 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मार्श इसके बाद घरेलू टूर्नामेंटों तक ही सीमित रह गए हैं। 2001 में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला। 2008 में आईपीएल में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले मार्स ने 616 रन बनाए और टॉप स्कोरर बने।
मार्श, जिन्होंने बाद में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, ने बाकी खिलाड़ियों की तुलना में कम मैच खेले। अपने करियर में केवल 38 टेस्ट, 73 वनडे और 15 T20I खेले। उन्होंने टेस्ट में 2,265 रन, वनडे में 2,773 रन और टी20ई में 255 रन बनाए हैं।
शॉन मार्श ने बीबीएल 2023-24 सीजन के सिर्फ पांच मैचों में तीन अर्धशतक के साथ 181 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श शॉन मार्श के भाई हैं.