Advertisment

BBL 2021-22 : शॉन मार्श ने रेनेगेड्स को दिलाई जीत, तो सिडनी थंडर ने पर्थ स्कार्चर्स को हराया

मेलबर्न रेनेगेड्स की शानदार गेंदबाजी के बाद शॉन मार्श के अर्धशतक की मदद से गुरुवार को टीम ने ब्रिस्बेन हीट को पांच विकेट से हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Melbourne Renegades. (Photo Source: Google)

Melbourne Renegades. (Photo Source: Google)

मेलबर्न रेनेगेड्स की शानदार गेंदबाजी के बाद शॉन मार्श के अर्धशतक की मदद से गुरुवार को टीम ने ब्रिस्बेन हीट को पांच विकेट से हरा दिया। 12 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद ब्रिस्बेन हीट के लिए 8 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। हालांकि टीम जैक लेहमन के अर्धशतक बावजूद 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी। वहीं अन्य मैच में सिडनी थंडर ने पर्थ स्कार्चर्स को 6 विकेट से हरा दिया।

Advertisment

मार्श ने खेली अर्धशतकीय पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट के लिए सलामी बल्लेबाज लेहमन ने 52 गेंदों में 65 रन बनाये। हालांकि मोहम्मद नबी और जहीर खान की जोड़ी ने कहर बरपाया और हीट के नियमित अंतराल पर विकेट गिराये। लेहमन के अलावा अन्य बल्लेबाजों में से कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। ब्रिस्बेन ने निर्धारित 20 ओवर में 128 रन बनाये।

आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज सैम हार्पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। उन्हें डेविड ग्रांट ने आउट किया। हालांकि इसके बाद एरोन फिंच और शॉन मार्श ने 96 रन की साझेदारी करते हुए मैच का रुख रेनेगेड्स की ओर कर दिया।

Advertisment

मार्श ने अपनी 35 गेंदों में 57 रन की पारी में तीन छक्कों और 6 चौके लगाये। जबकि फिंच ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल है। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद निक मैडिन्सन ने रेनेगेड्स को 15वें ओवर में 5 विकेट से जीत दिलाई। वह 14 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। ब्रिस्बेन हीट के लिए डेविड ग्रांट ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

दूसरे मैच में थंडर ने स्कार्चर्स को हराया

वहीं अन्य मैच में सिडनी थंडर ने शानदार गेंदबाजी के बाद मैथ्यू गिलक्स और जेसन संघा की अच्छी पारियों की मदद से पर्थ स्कार्चर्स को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में पर्थ स्कार्चर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुरिंदर संधू की हैट्रिक समेत चार विकेट की शानदार गेंदबाजी के दम पर थंडर ने स्कार्चर्स को 9 विकेट पर 133 रन पर रोक दिया।

Advertisment

टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर ने शानदार शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू गिलक्स और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़ें। हालांकि गिलक्स 32 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद जीत के करीब पहुंचकर जेसन संघा और एलेक्स हेल्स दोनों एक ओवर के भीतर आउट हो गए।

हालांकि सैम बिलिंग ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए थंडर को 17 ओवर में 135 रन बनाकर लक्ष्य तक पहुंचा दिया। स्कार्चर्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज गुरिंदर संधू रहे, जिन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए।

Cricket News General News Big Bash League Melbourne Renegades Sydney Thunder Perth Scorchers Brisbane Heat