Advertisment

धोनी ने सब कुछ हासिल किया, अगर अगले सत्र में खेलते हैं तो आश्चर्य होगा : शॉन पोलॉक

शॉन पोलक ने धोनी की उपलब्धि पर बात करते हुए कहा उन्होंने अपने करियर में सब कुछ हासिल किया, लेकिन अगर अगले सत्र में खेलते हैं तो आश्चर्य होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
MS Dhoni ( Image Credit: Twitter)

MS Dhoni ( Image Credit: Twitter)

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता। हालांकि एक समय केकेआर ने मैच अपने पक्ष में कर लिया, लेकिन चेन्नई ने वापसी करते हुए केकेआर को हरा दिया। वहीं सीएसके के लिए आईपीएल 2020 का सत्र निराशाजनक रहा। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी, लेकिन इस साल टीम अपनी किस्मत बदलने में सफल रही और इसलिए सीएसके को आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक माना जाता है।

Advertisment

अगले सत्र में लौटते हैं तो मुझे आश्चर्य होगा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलॉक ने धोनी की उपलब्धि पर बात करते हुए कहा कि सीएसके कप्तान ने अपने करियर में सब कुछ हासिल किया, लेकिन अगर वह अगले सत्र के लिए भी खेलते हैं तो उन्हें आश्चर्य होगा।

शॉन पोलॉक ने कहा कि धोनी को और क्या साबित करना है? 40 की उम्र में वह जितनी ट्रॉफियां जीत सकते थे जीत चुके हैं। पिछला साल जिस तरह से गुजरा था, उसके बाद अगर इस साल नहीं खेले होते तो निराशा होती। लेकिन कभी-कभी चीजें ठीक हो जाती हैं। मुझे नहीं लगता कि वे बाहर आयेंगे और कहेंगे मैं रिटायर हो रहा हूं। इसके लिए वह शायद एक या दो सप्ताह का समय लेंगे, लेकिन अगर वह अगले सत्र में लौटते हैं तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा।

Advertisment

अजय जडेजा ने धोनी को बताया महान

भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने धोनी को महान बताते हुए कहा कि सीएसके ने इस साल नौवीं बार फाइनल में प्रवेश किया था और कप्तान के रूप में यह धोनी का 300 वां टी20 मैच था। जब से आईपीएल शुरू हुआ है, धोनी टूर्नामेंट के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने न केवल अपनी बल्लेबाजी से, बल्कि विकेटकीपिंग और कप्तानी से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

अजय जडेजा ने कहा कि जब भी आईपीएल के इतिहास के बारे में लिखा जायेगा, शायद वह धोनी के नाम के साथ शुरू होगा। आईपीएल के 14 संस्करण में धोनी एक प्रमुख किरदार है। आईपीएल के दौरान एमएस धोनी एक लीडर के रूप में रहे हैं और बाकी सभी ने उनका अनुसरण किया है। इसलिए मुझे लगता है कि वह क्रिकेट के सबसे महान नेता हैं।

Cricket News MS Dhoni Chennai General News