शिखर धवन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते रहते हैं। अब उन्हें युजवेंद्र चहल का साथ भी मिल गया है, जो खुद भी काफी रील्स बनाते हैं। हाल ही में दोनों खिलाड़ियों ने एक मजेदार रील वीडियो बनाया है, जिसमें दोनों ने 'बाबू जी जरा धरा चलो' गाने पर जमकर ठुमके लगाए। उनका ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
इस रील में भुवनेश्वर कुमार के साथ सपोर्ट स्टाफ भी दिखाई दिए। वीडियो के साथ धवन ने लिखा, 'हमारे आस पास हमारी सेवा करने वाले लोगों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर, उन्हें खुशी देकर जो आनंद मिलता है उसका मजा अलग है और पीछे से भुवी भी इंज्वाय कर रहा।'
यहां देखिए वीडियो-
View this post on Instagram
एनसीए कैंप में सीमित ओवरों के स्पेशलिस्ट हुए शामिल
बैंगलोर स्थित एनसीए कैंप में सीमित ओवरों के स्पेशलिस्ट शामिल हैं, जो अपनी फिटनेस पर काम करेंगे और 15 मार्च को अपनी-अपनी इंडियन टी-20 लीग फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे। इस कैंप का आयोजन बीसीसीआई और चयन समिति द्वारा किया गया है, जबकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए मौजूद होंगे।
इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले इंटरनेशनल टी-20 कप 2022 को देखते हुए खिलाड़ियों के फिटनेस मूल्यांकन टेस्ट के लिए जाने की संभावना है। शिखर धवन और युजवेंद्र चहल दोनों ने भारत के सीमित ओवरों के सेटअप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
शिखर धवन आखिरी बार भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं में तीसरे एकदिवसीय मैच में खेले और सिर्फ दस रन ही बना सके। वह अब भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है, हालांकि उनके पास इंटरनेशनल टी-20 कप 2022 में जगह बनाने का एक मौका है।
दूसरी ओर युजवेंद्र चहल गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हाल ही में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की। वह राजस्थान के लिए आगामी इंडियन टी-20 लीग 2022 सीजन में अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।