in

टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन रील बनाकर कर रहे टाइम पास, वायरल वीडियो में ठुमके लगाते आए नजर

धवन का एक रील वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं।

Shikhar Dhawan flaunts dance moves (Source: Twitter)
Shikhar Dhawan flaunts dance moves (Source: Twitter)

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan)फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वह वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इन सबके बीच वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और मजेदार रील्स के लिए जाने जाते हैं। इस बीच उनका एक रील वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं।

शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके साथ एक और शख्स दिखाई दे रहा है। वह शख्स शिखर से डांस करने के लिए कह रहा है। इसके बाद धवन ‘Leo’ मूवी के ‘Naa Ready’ गाने पर डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया। फैन्स को भी वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

वीडियो पर काफी कमेंट्स भी आए हैं, जिसमें युजवेंद्र चहल का फनी कमेंट भी शामिल रहा। चहल ने कमेंट करते हुए लिखा, “जन्मदिन का क्या गिफ्ट है शिखी भैया! बिग चुम्मा इसी बात पर।” जवाब में धवन ने लिखा, “तेरे लिए जान भी हाजिर हैं भाई।”

यहां देखें वायरल वीडियो

आपको बता दें कि शिखर धवन को आगामी एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए बतौर कप्तान भारतीय टीम में चुने जाने की खबर थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जो टीम घोषित की, उसमें धवन को शामिल नहीं किया गया। रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया है और वही अब एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

धवन आखिरी बार आईपीएल के 16वें सीजन में खेलते हुए नजर आए। उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाली, लेकिन टीम अच्छी शुरुआत के बाद प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी और उसके एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।

एशियन गेम्स के लिए घोषित टीम इस प्रकार है:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

SARA TENDULKAR AND SHUBMAN GILL

होटल के बाहर साथ दिखे शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, लगाया गले और फिर…. वीडियो वायरल

Rohit Sharma (Source: Twitter)

‘भाई क्या कर रहा है तू’, रोहित शर्मा के इस वायरल वीडियो पर फैन्स ने जमकर लिए मजे, देखें