Advertisment

एक दोहरे शतक ने खत्म कर दिया शिखर धवन का करियर!, जल्द ले सकते हैं संन्यास

शिखर धवन (Shikhar Dhawan ) पहले ही टेस्ट और टी-20 टीम से बाहर चल रहे थे और अब उन्हें वनडे टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
शिखर धवन #ThankYouDhawan: शिखर धवन IND vs BAN thank you dhawan

Shikhar Dhawan ( Image Credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है। हार्दिक पांड्या टी-20 टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं वनडे टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे। लेकिन शिखर धवन का वनडे टीम में नहीं चुना जाना हर किसी के लिए हैरान करने वाला है।

Advertisment

ज्यादा समय नहीं हुआ जब सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था तो वह वनडे टीम के कप्तान रहे। उन्होंने श्रीलंका, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के दौरों पर भारतीयी टीम का नेतृत्व किया। हालांकि, हाल के दिनों में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। धवन ने आखिरी 6 वनडे पारियों में क्रमश: 72, 3, 28, 7, 8, 3 रन बनाए हैं।

दूसरी तरफ बांग्लादेश के खिलाफ इशान किशन (Ishan Kishan) ने दोहरा शतक जड़ धवन के लिए परेशानी खड़ी की। इसके अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। माना जा रहा है कि इन वजहों से शिखर धवन को टीम से बाहर रखा गया है।

अगर धवन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 167 मैच खेले हैं और 44.11 की औसत से 17 शतक और 39 अर्द्धशतक के साथ 6793 रन बनाए हैं।

Advertisment

क्या वापसी कर पाएंगे शिखर धवन?

चूंकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan ) पहले ही टेस्ट और टी-20 टीम से बाहर चल रहे थे और अब उन्हें वनडे टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है क्या वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे? क्या वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की योजनाओं से बाहर हो चुके हैं? बहरहाल अब देखना है कि धवन टीम से बाहर होने के बाद कैसी प्रतिक्रिया देते हैं?

श्रीलका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-

Advertisment

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Cricket News India General News Sri Lanka Shikhar Dhawan India vs Srilanka