बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले 'नई शुरुआत' वाले सवाल पर शिखर धवन ने पत्रकार को दिया जबरदस्त जवाब

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन का बल्ला खामोश रहा था और वह केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shikhar Dhawan: (Image Source: Twitter)

Shikhar Dhawan: (Image Source: Twitter)

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर बुधवार को शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जाना है। पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने मेहमान टीम के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इसलिए दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। इससे पहले दूसरे मुकाबले से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिखर धवन ने पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया।

Advertisment

इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए शिखर धवन ने पत्रकार की बोलती बंद कर दी। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने धवन से सवाल पूछा, 'निश्चित रूप से आप एक नई शुरुआत करना चाह रहे होंगे।' हालांकि, धवन को सवाल ठीक से सुनाई नहीं दिया और उन्होंने सवाल दोहराने को कहा।

फिर पत्रकार ने कहा, 'आप कल एक नई शुरुआत करना चाहेंगें।' इस पर धवन ने पत्रकार को मजेदार जवाब दिया, 'हां, बेशक मैं पुरानी शुरुआत नहीं कर सकता।' और इस दौरान धवन हंस पड़े। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, 'हां, यह एक नई शुरुआत होने जा रही है। हम इसके लिए उत्सुक हैं। हम सकारात्मक और अच्छी स्थिति में हैं।'

पहले वनडे मैच में फ्लॉप रहे थे शिखर धवन

Advertisment

शिखर धवन की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में उनका बल्ला खामोश रहा था। वह केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके अलावा अन्य शीर्ष क्रम के बल्लेबाज भी रन बनाने में नाकाम रहे थे। धीमी पिच पर केएल राहुल ही सिर्फ बांग्लादेशी गेंदबाजों का डटकर सामना कर सके थे। उन्होंने 73 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रहा।

अब पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में जरूरी जीत दर्ज करनी होगी, अगर ऐसा करने में मेन इन ब्लू ब्रिगेड नाकाम रहती है तो वह सीरीज भी गंवा बैठेगी। इसलिए सीरीज में खुद को बनाए रखने के लिए भारतीय टीम के लिए जीत बेहद जरूरी है।

General News India Cricket News Bangladesh BAN vs IND Shikhar Dhawan Bangladesh vs India 2022