/sky247-hindi/media/post_banners/nn6UFIep3XF60VOc9dfS.jpg)
शिखर धवन इस समय टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने आखिरी वनडे सीरीज बांग्लादेश में खेली थी। वहां उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 18 रन बनाए थे। इस तरह की असफलता और खराब फॉर्म के बाद, टीम चयनकर्ताओं ने उन्हें 2023 में अब तक की सभी श्रृंखलाओं में बाहर कर दिया है। वर्तमान में, युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी जगह ली है।
हाल ही में शिखर धवन की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह पुलिस की ड्रेस में नजर आ रहे थे। अब खबर सामने आई है कि वह जी टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' में एंट्री करने जा रहे हैं। वह सीरियल में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। इस शो को लेकर कुछ तस्वीरें वायरल भी हुई हैं और देखते ही देखते फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार शेयर किए हैं।
यहां देखें वह वायरल तस्वीर
/sky247-hindi/media/post_attachments/4VbdJiQ1W4ld3qFG5ryq.jpg)
शिखर धवन ने बयां किया था अपना दर्द
पिछले कई सीरीज में वनडे टीम की कप्तानी करने वाले शिखर धवन को वनडे टीम से ड्रॉप करना हर किसी को हैरान करने वाला है। उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। हालांकि टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद धवन का दर्द छलका था।
धवन ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दिल का हाल बताते हुए कहा। उन्होंने एक रील पोस्ट करते हुए साथ में कैप्शन लिखा, “बात जीत हार की नहीं दिल की है। मेहनत करते रहो, बाकी ईश्वर पर छोड़ दो।” हालांकि, उन्हें किसी कारण से इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया।
उनके प्रदर्शन की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में शिखर धवन ने 3 मैचों में केवल 18 रन बनाए। वह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। अगर धवन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 167 मैच खेले हैं और 44.11 की औसत से 17 शतक और 39 अर्द्धशतक के साथ 6793 रन बनाए हैं।
वह वर्तमान में इंडियन टी20 लीग 2023 के आगामी संस्करण की तैयारी कर रहे हैं। शिखर धवन टीम के कप्तान के रूप में पंजाब फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे। साल 2022 में पंजाब फ्रेंचाइजी ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसलिए, इस बार एक कप्तान के रूप में यह उनके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)