भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई यानि आज पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेला जाना है। इस 3 वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज ने साफ कह दिया है की उनका पूरा ध्यान साल 2023 में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में रहेगा। धवन की वापसी के बाद फैंस को रोहित-धवन की जोड़ी लंबे समय के बाद देखने को मिलेगी। धवन और कप्तान रोहित शर्मा वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें इस फॉर्मेट में एक सफल जोड़ी के रूप में देखा जाता है।
धवन कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि धवन को टी-20 मैचों में मौका नहीं दिया जाएगा, उन्हें सिर्फ वनडे मैच ही खिलाए जाएंगे।
ऐसे में साफ है कि इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में धवन नजर नहीं आएंगे। धवन को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं हुई और अब उन्होंने अपना पूरा ध्यान अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर लगा दिया है।
धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कहा कि वो वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ प्लान भी बनाया है।
शिखर धवन ने बनाया वनडे वर्ल्ड कप के लिए प्लान
शिखर धवन ने टेलीग्राफ से बातचीत में बहुत सी बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि, "किसी भी सीरीज से पहले आपको अच्छी तरह से तैयारी करने की जरूरत है और मैं इस चीज को ध्यान में रखकर काम करता हूँ। मैं लंबे समय से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे मैचों के लिए अभ्यास कर रहा था और मुझे यकीन है कि आने वाले मैचों में मैं अच्छी लय में रहूंगा।"
वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर है मेरा फोकस: धवन
उन्होंने बताया कि, "मेरा पूरा ध्यान साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है, मैं वर्ल्ड कप से पहले देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूँ और इस बीच इंडियन टी-20 लीग भी मैं अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा ताकि मैं अपने लय को बरकरार रख सकूँ।"
बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाना है। वहां वनडे सीरीज में धवन को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में धवन के लिए इंग्लैंड सीरीज काफी अहम होने वाली है।