"शिखर धवन की बल्लेबाजी का ग्राफ उम्र के साथ-साथ केवल ऊपर ही गया है"- संजय मांजरेकर

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना ​​है कि वनडे फॉर्मेट शिखर धवन के लिए सबसे अच्छा फॉर्मेट है और प्रदर्शन भी सर्वश्रेष्ठ रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shikhar Dhawan. (Photo Source: IPL/BCCI)

Shikhar Dhawan. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना ​​है कि वनडे फॉर्मेट शिखर धवन के लिए सबसे अच्छा फॉर्मेट है। वनडे में धवन का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि चयनकर्ताओं ने धवन पर विश्वास दिखाया और उन्हें याद आया की वनडे में शिखर अब भी सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं।

Advertisment

मांजरेकर ने कहा कि धवन हमेशा से वनडे मैचों में "सर्वश्रेष्ठ" रहे हैं और यह कहते हुए मुझे अच्छा लग रहा कि हम उन्हें रोहित शर्मा के साथ फिरसे ओपनिंग करते हुए देख रहे हैं। मांजरेकर ने धवन की फिटनेस को लेकर भी सराहना की है।

स्पोर्ट्स18 के शो में बातचीत करते हुए मांजरेकर ने कहा कि, "शिखर धवन के पास अब केवल एक ही फॉर्मेट है, जिस पर वह टिके रह सकते हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अगर आप शुरू से अंत तक 50 ओवर के इस फॉर्मेट में धवन का प्रदर्शन देखेंगे तो वह हमेशा से सर्वश्रेष्ठ रहा है।"

उन्होंने आगे कहा कि “यह एक ऐसा फॉर्मेट है जो धवन को सूट करता है क्योंकि उनका इस फॉर्मेट में प्रदर्शन अविश्वसनीय है। मुझे बहुत खुशी है कि चयनकर्ताओं ने उन पर विश्वास दिखाया और उन्हें याद दिलाया कि शिखर धवन अभी भी 50 ओवर के क्रिकेट में एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। उन्हें टॉप पर देखकर बहुत अच्छा लगता है।"

Advertisment

समय के साथ धवन का ग्राफ भी ऊपर बढ़ा है: संजय मांजरेकर 

धवन ने आखरी बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट साल 2021 में और टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। फिलहाल वह सिर्फ वनडे मैच खेल रहे हैं और इस साल 2022 में उन्होंने अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं। धवन ने इन पाँच वनडे मैचों में 52.50 की औसत से 210 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक जड़े हैं।

धवन को लेकर मांजरेकर ने कहा कि, "मुझे खुशी है की धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी फिरसे दिखाई देने वाली है। अगर आप धवन के फिटनेस की बात करेंगे तो वह कभी भी 36 साल के खिलाड़ी नहीं लगते है। वह अपनी फिटनेस की बहुत परवाह करते हैं और हमेशा से फिट और फाइन भी रहे हैं। अगर आप घरेलू लीग में उनके प्रदर्शन को देखें, तो मुझे लगता है कि उनकी बल्लेबाजी का ग्राफ उम्र के साथ-साथ केवल ऊपर ही गया है।”

धवन अभी इंग्लैंड में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने 12 जुलाई को हुए पहले वनडे में 10 विकेट की जीत में 54 रन की नाबाद 31 रन की पारी खेली थी।

Advertisment
Shikhar Dhawan India tour of England 2022 India General News