/sky247-hindi/media/post_banners/wK07U5OpDjN6UvtpWdbA.jpg)
शिखर धवन ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।
लेकिन इस मुकाबले से पहले शिखर धवन ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया है।
दरअसल, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीमों के बीच वॉर्म अप मैच खेले जा रहे हैं।
भारत के 2 वॉर्म अप मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं लेकिन पाकिस्तान अपना दूसरा वॉर्म अप मैच खेल रही है।
पाक टीम को पहले वॉर्म अप मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं, 3 अक्टूबर को पाकिस्तान का मुकाबला दिग्गज टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहा है।
इस वॉर्म अप मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
मैच के दौरान पाकिस्तान की फील्डिंग को लेकर एक ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो क्लिप शिखर धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और रिएक्शन दे रहे हैं-
देखें शिखर धवन का पाकिस्तान को ट्रोल करते वीडियो
Pakistan & fielding never ending love story 🥰😄😄 #PakistanFielding#PakCricketpic.twitter.com/AJzT90hgNM
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) October 3, 2023
वीडियो की बात करें तो इस क्लिप को शिखर धवन ने शेयर कर कैप्शन में लिखा कि पाकिस्तान और खराब फील्डिंग जैसी प्रेम कथा कही नहीं देखी है।
इस क्लिप में आप साफ देख सकते हैं की दो खिलाड़ी गेंद को पकड़ने के लिए आगे तो बढ़े लेकिन किसी ने भी गेंद नहीं पकड़ी।
यह गलती पाकिस्तान टीम और उनके खिलाड़ियों द्वारा कोई पहली बार नहीं है।
पूरे विश्व क्रिकेट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फील्डिंग जग जाहीर है।
हर बड़े टूर्नामेंट में उनकी 1-2 क्लिप ऐसी जरूर आती है जिसमें उनके द्वारा फील्डिंग बलन्डर होता है।
मजेदार बात यह है कि यह कैच हो या खुद रन आउट हो जाना या विरोधी टीम का रन आउट मिस करना।
पाकिस्तान के खिलाड़ी आसान सी फील्डिंग को भी काफी डिफिकल्ट बना देते हैं और कुछ मूर्खतापूर्ण हरकत जरूर करते हैं।