Advertisment

'ऋषभ पंत मैच विनर है'- संजू सैमसन के ड्रॉप होने के पीछे शिखर धवन ने बताई ये वजह

संजू सैमसन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और इसके पीछे की वजह उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार नजरअंदाज किया जाना है।

author-image
Justin Joseph
New Update
'ऋषभ पंत मैच विनर है'- संजू सैमसन के ड्रॉप होने के पीछे शिखर धवन ने बताई ये वजह

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और इसके पीछे की वजह उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार टीम मैनजमेंट द्वारा नजरअंदाज किया जाना है। उन्हें पहले वनडे मैच में टीम में शामिल किया गया और सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन दूसरे और तीसरे वनडे मैच में उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया।

Advertisment

इसके अलावा उन्हें टी-20 में उनके आगे ऋषभ पंत को तवज्जो दी गई। हालांकि, पंत सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। फैन्स ने सोशल मीडिया पर इसके लिए टीम मैनजमेंट पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि पंत की जगह सैमसन को खिलाया जा सकता है।

धवन ने दिया बड़ा बयान

इस बीच कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्लेइंग इलेवन के चयन के दौरान सबकुछ देखना जरूरी है। संजू सैमसन के प्लेइंग इलेवन में चयन न होने पर धवन ने कहा कि वह अच्छा कर रहे हैं। हालांकि, पंत ने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है और जब वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा हैं तो समर्थन करना महत्वपूर्ण है।

Advertisment

उन्होंने मैच के बाद कहा, 'कुल मिलाकर आपको बड़ी तस्वीर देखनी होगी और आपका मैच विनर कौन है। आप विश्लेषण करते हैं और उसी आधार पर आप फैसला करते हैं।' 'निश्चित रूप से संजू सैमसन को जो भी अवसर मिले हैं, वह वास्तव में अच्छा कर रहा है।'

धवन आगे कहते हैं कि, 'लेकिन कभी-कभी आपको अपने मौके का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि दूसरे खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हम उनके (पंत) कौशल के आधार पर जानते हैं कि वह मैच विनर है। इसलिए जब वह अच्छा नहीं कर रहा हो तो आपको उसका समर्थन करना चाहिए।'

बता दें कि इस महीने भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और संजू सैमसन वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। अब संजू सैमसन इंडियन टी-20 लीग 2023 में एक्शन में नजर आएंगे।

Cricket News India General News Rishabh Pant Sanju Samson Shikhar Dhawan New Zealand vs India 2022 NZ vs IND