Advertisment

शिखर धवन ने लिया संन्यास, नहीं खेले पाएंगे अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट!

शिखर धवन इस टूर्नामेंट के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह सकते हैं। वह पहले ही कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
शिखर धवन #ThankYouDhawan: शिखर धवन IND vs BAN thank you dhawan

Shikhar Dhawan ( Image Credit: Twitter)

Asia Cup 2023 के शेड्यूल का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। अब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर काम करने को कहा है। यानि इस पूरे टूर्नामेंट में खेले जानें वाले 13 मैचों में 4 की मेजबानी पाकिस्तान तो 9 की श्रीलंका करेगा। 

इसी बीच एक भारतीय क्रिकेटर को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है और कहा जा रहा है कि यह उनका आखिरी मैच होगा।

एशिया कप का फाइनल श्रीलंका में खेला जाएगा

Advertisment

एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने गुरुवार, 15 जून को एशिया कप-2023 के कार्यक्रम की घोषणा की। जय शाह के नेतृत्व वाली एसीसी ने इस कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट के लिए एक हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किया है। टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा। 

इस बीच खबरें आ रही हैं कि भारत के धुरंधर ओपनर शिखर धवन इस टूर्नामेंट के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह सकते हैं। साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धवन पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि रोहित शर्मा की वजह से उन्हें टीम से बाहर निकलना पड़ रहा है। 

Asia Cup 2023 इस बार वनडे मोड में होगा। इसके बाद भारत वनडे वर्ल्ड कप-2023 की मेजबानी करेगा। यह कहना काफी मुश्किल है कि पिछले कई सालों से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने की कोशिश में जुटी टीम इंडिया धवन को प्लेइंग-11 में बरकरार रखेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और इशान किशन जैसे बल्लेबाज ओपनिंग के तौर पर टीम इंडिया के पास अच्छे विकल्प हैं। गिल और जायसवाल फिलहाल फॉर्म में चल रहे हैं और टीम इंडिया उनके इस गेम का इस्तेमाल जरूर करना चाहेगी। 

यह भी पढ़ें विराट कोहली वापस से बनने वाले हैं टीम इंडिया के कप्तान, हुआ ऐलान!

एशिया कप 2023 में आखिरी गेम खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं शिखर धवन

37 साल के शिखर धवन को एशिया कप टीम में शामिल किया जा सकता है। वह हाल ही में आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे। धवन ने अपने करियर में अब तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से कुल 2315 रन बनाए और वनडे में 17 शतक की मदद से कुल 6793 रन बनाए। खबरें हैं कि, धवन संन्यास लेकर सिर्फ आईपीएल पर फोकस करेंगे।

Cricket News India General News Asia Cup 2023 Shikhar Dhawan