हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई अन्य भारतीय क्रिकेटरों को आराम दिया गया, जिस पर लोगों ने टीम चयन को लेकर सेलेक्टर्स की काफी आलोचना की। इस बीच शिखर धवन ने खिलाड़ियों के आराम देने पर तर्क दिया है कि अगर कोई खिलाड़ी बैक-टू-बैक मैच खेलता है तो वह मानसिक रूप से थक जाता है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोटेशन चलता है
धवन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक रोटेशन चलता है ताकि खिलाड़ियों को आराम मिले, अगर वे हर सीरीज के लिए यात्रा करते हैं तो थक जाएंगे। धवन का मानना है कि खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर योजना के अनुसार समय और आराम के बीच संतुलन बनाए रखना होता है।
शिखर धवन ने इंडिया टुडे को बताया कि, 'एक खिलाड़ी को उच्चतम लेवल पर प्रदर्शन करने के लिए फ्रेश रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि, 'मानसिक रूप से आराम देना महत्वपूर्ण है। देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोटेशन होता है ताकि खिलाड़ियों को आराम मिले। अगर कोई खिलाड़ी हर जगह यात्रा करता है तो वह थक जाएगा।'
36 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा आखिरकार हर क्रिकेटर एक इंसान होता है। मुझे लगता है कि शीर्ष स्तर के लोग चीजों को समझते हैं और उसी के अनुसार एक संतुलन बनाए रखने की योजना बनाते हैं।
इंडियन टी-20 लीग 2022 के समापन के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर रहे। यहां तक कि कोहली वेस्टविंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर रहे और वह जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी नहीं है।
इस बीच दीपक चाहर के टीम में वापसी पर धवन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'चाहे दीपक हो या कोई और यह बिल्कुल सामान्य है। अगर कम्युनिकेशन अच्छा है, तो कोई समस्या नहीं है। मुझे यकीन है कि उनके पास तर्क होना चाहिए। एक प्रक्रिया होती है, हर कप्तान और कोच की अलग प्रक्रिया होती है। इसलिए, उनकी जो भी प्रक्रिया है, वे उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे। मुझे यकीन है कि वे वहां एक स्वस्थ वातावरण बना रहे हैं।'