पंजाब के प्लेऑफ में न पहुंचने पर शिखर धवन की हुई लात-घूसों से पिटाई!, बचाव में पुलिस को आना पड़ा

अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम रील्स से फैन्स का मनोरंजन करने वाले शिखर धवन ने एक बार फिर प्रशंसकों को हंसने पर मजबूर किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shikhar Dhawan. (Photo Source: Instagram/Shikhar Dhawan)

Shikhar Dhawan. (Photo Source: Instagram/Shikhar Dhawan)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के प्लेऑफ में पंजाब की टीम खराब प्रदर्शन के कारण क्वालीफाई नहीं कर पाई और शिखर धवन टीम का हिस्सा थे। पंजाब के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद जब धवन घर लौटे, तो उनके पिता बेहद नाराज हुए और उनकी जमकर पिटाई की। बीच बचाव में पुलिस को आना पड़ा। हालांकि, ये सब ड्रामा सिर्फ एक मजाक के तौर पर किया गया।

Advertisment

अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम रील्स से फैन्स का मनोरंजन करने वाले शिखर धवन ने एक बार फिर प्रशंसकों को हंसने पर मजबूर किया है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ मस्ती मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में उनके पिता काला चश्मा पहने हुए और वह शिखर धवन को लात-घूसों से पिटते हुए दिख रहे हैं। उनके साथ में पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स भी है, लेकिन वह धवन के पिता को रोकने का बिल्कुल भी प्रयास नहीं कर रहा है। धवन ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, नॉकआउट में नहीं पहुंचने पर पिता ने मुझे नॉक आउट कर दिया। धवन का ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आया और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisment

अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब ने लगातार मैच गंवाए

बहरहाल, शिखर धवन के प्रदर्शन की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पंजाब के लिए सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 14 मैचों में 460 रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। इस पर प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने आश्चर्य जताया।

वहीं मयंक अग्रवाल की अगुवाई में पंजाब ने टूर्नामेंट में अच्छी मानसिकता के साथ शुरुआत की, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में टीम की लय बिगड़ गयी और उन्होंने लगातार मैच गंवाए। पंजाब ने अपने 14 मैचों में से सात में जीत हासिल की और अंकतालिका में छठे स्थान पर रही। गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीमें थी।

Punjab INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News T20-2022 Shikhar Dhawan