Advertisment

धवन के शानदार करियर का दुखद अंत हो सकता है, इशान किशन की रिकॉर्ड पारी के बाद DK ने दिया बड़ा बयान

अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वनडे फार्मेट के लिए टीम इंडिया में शिखर धवन के भविष्य को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
धवन के शानदार करियर का दुखद अंत हो सकता है, इशान किशन की रिकॉर्ड पारी के बाद DK ने दिया बड़ा बयान

अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वनडे फार्मेट के लिए टीम इंडिया में शिखर धवन के भविष्य को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उनकी ये प्रतिक्रिया बांग्लादेश के खिलाफ इशान किशन के दोहरे शतक जमाने के बाद आया है। उन्होंने 131 गेंदों में रिकॉर्ड तोड़ 210 रनों की पारी खेली।

Advertisment

भारतीय टीम में फिलहाल एक पद के लिए कई दावेदार दिखाई दे रहे हैं। तीसरे वनडे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने इशान किशन उतरे। धवन के लिए बांग्लादेश सीरीज बेहद निराशाजनक रहा और वह तीनों मैच में रन बनाने में नाकाम रहे। अब सवाल यह कि जब रोहित की वापसी होगी, तो किसे ड्रॉप किया जाएगा?

दिनेश कार्तिक का मानना है कि इशान के इस पारी ने उनकी जगह पक्की कर दी है। इसके साथ टीम में प्रतिस्पर्धा के कारण कुछ खिलाड़ी पारी की शुरुआत करने के मौके से चूक सकते हैं। उनका कहना है कि श्रीलंका सीरीज से पहले कोई टीम से बाहर होगा और धवन उनमें से हो सकते हैं।

शिखर धवन के भविष्य पर कार्तिक ने दिया बड़ा बयान

Advertisment

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, 'श्रीलंका सीरीज के लिए (शिखर) धवन कहां खड़े हैं? यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इशान किशन को कैसे ड्रॉप करेंगे? शुभमन गिल भी बहुत अच्छा कर रहे हैं। अगर रोहित शर्मा उपलब्ध रहते हैं तो कोई टीम से बाहर होगा। यह धवन हो सकते हैं। यह एक शानदार करियर का दुखद अंत हो सकता है। लेकिन नए चयनकर्ताओं को कुछ सवालों के जवाब देने हैं।'

इशान की तारीफ करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि, 'दिलचस्प बात यह है कि अगर शुभमन गिल टीम का हिस्सा होते, तो शायद वह ओपनिंग करेंगे, क्योंकि वह कुछ समय से ओपनिंग कर रहे हैं। वहीं इशान किशन को मौका मिला तो उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका। यह शिखर धवन को फिक्स करने वाला है।'

उन्होंने आगे कहा, 'किसी का आना और इस तथ्य के साथ ईमानदार होना बहुत अच्छा लगता है कि, 'आप जानते हैं क्या, अगर मैं बल्लेबाजी करता तो मैं 300 बना सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ'। यह उनके लिए रनों की भूख को भी दर्शाता है। वह कुछ विकेटकीपरों में से हैं, जिसे अवसर नहीं मिल रहा है। अब उसने दरवाजे पर दस्तक दी है और कहा, 'मैं तैयार हूं। क्या आप मुझे भी अवसर देने जा रहे हैं?'

Cricket News India General News Dinesh Karthik Shikhar Dhawan