Advertisment

वेस्टइंडीज बोर्ड ने धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को 20-20 वर्ल्ड कप टीम से किया बाहर, जानें वजह

वेस्टइंडीज बोर्ड ने घोषणा कि हेटमायर को 20-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर दिया गया है और शामराह ब्रूक्स को उनकी जगह शामिल कर लिया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shimron Hetmyer (Image Source: Twitter)

Shimron Hetmyer (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में दो सप्ताह बाकी है और सभी टीमें इसके लिए तैयारियों में जुट गई हैं। वेस्टइंडीज की टीम मेगा टूर्नामेंट के लिए तैयार है। इस बीच कैरेबियाई टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज शिमरोट हेटमायर ने वेस्टइंडीज बोर्ड से अपनी फ्लाइट 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक शेड्यूल करने का अनुरोध किया था।

Advertisment

हालांकि, स्टार क्रिकेटर ने क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स को सूचना दी कि वह न्यूयॉर्क के लिए समय पर प्लाइट नहीं ले सकेंगे। इस पर वेस्टइंडीज बोर्ड ने कड़ा फैसला लेते हुए शिमरोट हेटमायर को स्क्वॉड से बाहर करने का फैसला किया।

बोर्ड ने घोषणा कि हेटमायर को 20-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर दिया गया है और शामराह ब्रूक्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया गया है। शामराह ब्रूक्स कुछ समय से कैरेबियाई टीम का हिस्सा हैं और यह उनके लिए एक बड़ा मौका होगा।

शामराह ब्रूक्स हुए टीम में शामिल

Advertisment

बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि, 'क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने आज क्रिकेट की संचालन संस्था को सूचित किया है कि ऑस्ट्रेलिया में आगामी 20-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामराह ब्रूक्स ने शिमरोन हेटमायर की जगह ली है।' जिमी एडम्स ने स्पष्ट किया और कहा कि हेटमायर ने उन्हें सूचित किया कि वह उड़ान भरने में सक्षम नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि, 'आज दोपहर हमने सीडब्ल्यूआई के निदेशक मंडल को सूचित किया कि चयन पैनल ने सर्वसम्मति से हमारे 20-20 वर्ल्ड कप टीम में शिमरोन हेटमायर को शामराह ब्रूक्स के साथ बदलने का फैसला किया।'

जिमी एडम्स ने कहा कि, 'जब हमने पारिवारिक कारणों से शिमरोन की फ्लाइट को शनिवार से सोमवार के लिए शेड्यूल किया, तो उन्हें यह स्पष्ट कर दिया कि अगर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा में कोई और देरी और समस्या होती है तो हमारे पास उन्हे टीम में बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा, क्योंकि हम इस अत्यंत महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन की तैयारी के लिए टीम की क्षमता से समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं।'

वेस्टइंडीज की अपडेटेड टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ और शामराह ब्रूक्स।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 West Indies Shimron Hetmyer