/sky247-hindi/media/post_banners/wlMTLVyxeTKopNF5EBZk.jpg)
Shivnaraine Chanderpaul (image source= twitter)
शिवनारायण चंद्रपॉल को USA क्रिकेट ने महिला सीनियर और अंडर-19 क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया है। चंद्रपॉल ने क्रिकेट बोर्ड के साथ डेढ़ साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जो साल 2023 के अंत में खत्म होगा। वह अपनी टीम में कार्यकाल को शुरू भी कर चुके हैं। बता दें कि USA की अंडर-19 टीम क्रिकेट वेस्टइंडीज अंडर-19 राइजिंग स्टार्स टी-20 चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज जाएगी। टीम वहाँ घरेलू टीमों के साथ 5 जुलाई से शुरू रॉबिन फॉर्मेट का हिस्सा होगी। 47 वर्षीय चंद्रपॉल वर्तमान में कैरेबियन प्रीमियर लीग टीम जमैका तल्लावाह के मुख्य कोच हैं, और हाल ही में अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज टीम के लिए बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में कार्य किया है।
शिवनारायण चंद्रपॉल हैं महान खिलाड़ी
चंद्रपॉल का करियर अदभुत रहा है। वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 164 टेस्ट मैच खेलने वाले चंद्रपॉल ने 51.37 की औसत के साथ 11,867 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 30 शतक और 66 अर्धशतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है। चंद्रपॉल ने 268 वनडे मैचों में 41.60 की औसत के साथ 8,778 रन बनाए हैं। वनडे में चंद्रपॉल के 11 शतक और 59 अर्धशतक हैं। इसके साथ ही उन्होंने 350 फर्स्ट-क्लास मैच में खेलकर फर्स्ट-क्लास करियर में 27,545 रन बनाए हैं।
मैं टीम में हेड कोच बनकर बहुत उत्सुक हूँ : शिवनारायण चंद्रपॉल
आईसीसी (ICC) महिला टी-20 की रैंकिंग में USA की महिला टीम 28 नंबर पर है। चंद्रपॉल के टीम में आने से पूरा खेमा जोश में है। चंद्रपॉल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, " मैं सीनियर और अंडर-19 महिला टीम का कोच बनकर काफी खुश हूँ। मैं महिला क्रिकेट का बड़ा समर्थक हूँ और मैं USA की राष्ट्रीय महिला टीम को बढ़ते हुए देख रहा हूँ।"
उन्होंने आगे कहा कि, "मैंने अमेरिका का नागरिक होने के कारण सालों से अमेरिकी क्रिकेट में शामिल होने का आनंद लिया है। इसलिए USA क्रिकेट द्वारा मुख्य कोच बनने का यह अवसर मिलना मेरे लिए अविश्वसनीय है। मैं अपने 20 से अधिक वर्षों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और अपने हाल के कोचिंग अनुभवों का उपयोग करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि आने वाले वर्षों में महिला टीमों को विश्व कप में आगे बढ़ने में मदद मिल सके।"
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)