Advertisment

शोएब अख्तर ने किया अपनी बायोपिक 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' का ऐलान, जानें कब आएगी फिल्म?

अख्तर ने पोस्ट में एक वीडियो भी डाला है जिसमें यह पुष्टि की गई है कि उनकी फिल्म 16 नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

क्रिकेट के जगत में कई खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपना बड़ा नाम किया है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने सभी बाधाओं को पार करके अपनी पीढ़ी को प्रेरित किया है। ऐसे खिलाड़ियों की जीवनी के बारे में जानने के लिए फैंस उत्सुक रहते हैं। हालांकि कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बायोपिक दुनिया के सामने लाई गई है। सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और महिला क्रिकेट टीम की मिथाली राज ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर फिल्म बनी है और उन्हें ऑन-स्क्रीन बायोपिक्स का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

क्रिकेट जगत के एक और क्रिकेटर पर बायोपिक बनने जा रही है। यह कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बल्कि हमारे पड़ोसी देश पकिस्तान के दिग्गज और प्रसिद्ध क्रिकेटर शोएब अख्तर हैं। अख्तर को उनकी तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है और अपने करियर के दौरान वह कई विवादों का हिस्सा भी रहे हैं। 

शोएब अख्तर की बायोपिक का नाम होगा "रावलपिंडी एक्स्प्रेस"

अपने फिल्म के बारे में अख्तर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी और लिखा कि, "इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। मेरी कहानी, मेरा जीवन, मेरी बायोपिक, "रावलपिंडी एक्सप्रेस" के लॉन्च की घोषणा करता हूँ। आप एक ऐसी सवारी के लिए तैयार हो जाएं जिसे आपने पहले कभी नहीं की है। यह किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी के बारे में पहली विदेशी फिल्म है।"

अख्तर ने पोस्ट में एक वीडियो भी डाला है जिसमें यह पुष्टि की गई है कि उनकी फिल्म 16 नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है।

अख्तर का करियर 

शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं। 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में कई बल्लेबाजों के लिए वह एक खौफनाक गेंदबाज थे और उनके नाम का आतंक था। अख्तर ने अपनी जानलेवा डिलीवरी से सौरव गांगुली, गैरी कर्स्टन और ब्रायन लारा को तंग किया है। साल 1997 से 2011 तक अख्तर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान एक सफल और सबसे घातक गेंदबाज के रूप में उभरे थे। उन्होंने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी थी, जिसकी रफ्तार 161.3 किमी प्रति घंटे थी।

General News Pakistan Shoaib Akhtar