'कौन सी इंडियन टी-20 लीग टीम बाबर आजम पर करोड़ों रुपये खर्च करती', शोएब अख्तर ने बताया

शोएब अख्तर का मानना है कि अगर इंडियन टी-20 लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी हिस्सा लेते तो बाबर आजम मुंबई के लिए खेलते।

author-image
Justin Joseph
New Update
'कौन सी इंडियन टी-20 लीग टीम बाबर आजम पर करोड़ों रुपये खर्च करती', शोएब अख्तर ने बताया

इंडियन टी-20 लीग यकीनन दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग है। इस लीग के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन 2008 सीजन के बाद उनके खेलने पर बैन लगा दिया गया। इस बीच शोएब अख्तर का मानना है कि अगर इंडियन टी-20 लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी हिस्सा लेते तो बाबर आजम मुंबई के लिए खेलते।

Advertisment

शोएब अख्तर ने हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों को चुना और इंडियन टी-20 लीग की काल्पनिक टीम में रखा। उन्होंने कहा कि शोएब मलिक लखनऊ के लिए खेलेंगे, क्योंकि मध्य क्रम के बल्लेबाज को नई टीमों के लिए खेलना पसंद है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि अजहर अली राजस्थान के लिए खेलेंगे, क्योंकि 2008 की चैंपियन टीम खिलाड़ियों को कम कीमत पर खरीदती है।

'बाबर आजम मुंबई के लिए खेलेंगे'

इस दौरान शोएब अख्तर ने मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम को भी चुना और कहा कि पाकिस्तान के सभी प्रारूपों के कप्तान मुंबई के लिए खेलेंगे। यह वास्तव में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की सोच है, क्योंकि मुंबई की टीम इंडियन टी-20 लीग की सबसे सफल टीम है। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी बाबर आजम को मोटी रकम में खरीदेगी और बाबर मुंबई के लिए शीर्ष स्टार खिलाड़ी होंगे।

अख्तर का ये भी मानना है कि मोहम्मद रिजवान बैंगलोर के लिए खेलेंगे। अख्तर को ऐसा इसलिए लगा, क्योंकि विराट कोहली को फिट और तेज खिलाड़ी पसंद है। उन्होंने कहा आसिफ अली कोलकाता का हिस्सा होंगे और शाहीन अफरीदी दिल्ली के लिए खेलेंगे। इस प्रकार शोएब अख्तर का इस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन टी-20 लीग में चुनना वाकई में दिलचस्प था।

इंडियन टी-20 लीग के मौजूदा चल रहे संस्करण की बात करें तो आज से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। जहां क्वालीफायर-1 में गुजरात और राजस्थान की टीम ईडन गार्डन्स में खेलेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।

Advertisment
Cricket News General News T20-2022 Babar Azam Shoaib Akhtar INDIAN PREMIER LEAGUE 2023