इंडियन टी-20 लीग यकीनन दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग है। इस लीग के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन 2008 सीजन के बाद उनके खेलने पर बैन लगा दिया गया। इस बीच शोएब अख्तर का मानना है कि अगर इंडियन टी-20 लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी हिस्सा लेते तो बाबर आजम मुंबई के लिए खेलते।
शोएब अख्तर ने हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों को चुना और इंडियन टी-20 लीग की काल्पनिक टीम में रखा। उन्होंने कहा कि शोएब मलिक लखनऊ के लिए खेलेंगे, क्योंकि मध्य क्रम के बल्लेबाज को नई टीमों के लिए खेलना पसंद है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि अजहर अली राजस्थान के लिए खेलेंगे, क्योंकि 2008 की चैंपियन टीम खिलाड़ियों को कम कीमत पर खरीदती है।
'बाबर आजम मुंबई के लिए खेलेंगे'
इस दौरान शोएब अख्तर ने मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम को भी चुना और कहा कि पाकिस्तान के सभी प्रारूपों के कप्तान मुंबई के लिए खेलेंगे। यह वास्तव में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की सोच है, क्योंकि मुंबई की टीम इंडियन टी-20 लीग की सबसे सफल टीम है। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी बाबर आजम को मोटी रकम में खरीदेगी और बाबर मुंबई के लिए शीर्ष स्टार खिलाड़ी होंगे।
What if Shoaib Malik played for Lucknow Super Giants 🤔@Shoaib100mph answers hypothetical questions only on Sportskeeda What If Pakistani players played In IPL 2022#IPL2022 #ShoaibAkhtar #PSL pic.twitter.com/nAcnTAlxti
— Sportskeeda (@Sportskeeda) May 23, 2022
अख्तर का ये भी मानना है कि मोहम्मद रिजवान बैंगलोर के लिए खेलेंगे। अख्तर को ऐसा इसलिए लगा, क्योंकि विराट कोहली को फिट और तेज खिलाड़ी पसंद है। उन्होंने कहा आसिफ अली कोलकाता का हिस्सा होंगे और शाहीन अफरीदी दिल्ली के लिए खेलेंगे। इस प्रकार शोएब अख्तर का इस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन टी-20 लीग में चुनना वाकई में दिलचस्प था।
इंडियन टी-20 लीग के मौजूदा चल रहे संस्करण की बात करें तो आज से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। जहां क्वालीफायर-1 में गुजरात और राजस्थान की टीम ईडन गार्डन्स में खेलेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।