इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं। हालांकि, उन्हें क्रिकेट जगत की तमाम हस्तियों से समर्थन मिल रहा है। इस बीच शोएब अख्तर ने पूर्व भारतीय कप्तान को सपोर्ट किया है। उन्होंने आलोचकों को जमकर लताड़ा है।
इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने विराट के टीम में चयन को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं से विराट कोहली के बजाय युवा बल्लेबाजों को अधिक मौके देने का आग्रह किया। कपिल देव का यह बयान कप्तान रोहित शर्मा को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
रोहित शर्मा के समर्थन के बाद शोएब अख्तर ने विराट कोहली को सपोर्ट करते हुए कहा कि कोहली पिछले 10 सालों के सबसे महान बल्लेबाज हैं और एक या दो बुरा साल एक बल्लेबाज के रूप में उनकी उपलब्धियों को खराब नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज ने रन बनाए हैं, बस एक शतक से चूके हैं।
शोएब अख्तर ने कोहली को सपोर्ट किया
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, 'मैं विराट कोहली के बारे में बहुत आलोचना सुन रहा हूं। कहा जा रहा है कि उन्हें ड्रॉप कर दिया जाए। विराट कोहली खत्म हो गया है, यह सही है। उनके करियर में और कुछ नहीं बचा है, यह भी सही है, और वह अपने करियर में और कुछ नहीं कर पाएंगे, यह सही है, इस तरह की बातें दूसरे लोग मुझसे कह रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि कोहली पिछले दस सालों में सबसे महान खिलाड़ी हैं। उनके 1-2 साल खराब हैं, उन्होंने अभी भी रन बनाए हैं, बस शतक नहीं आया है।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'आप मीडिया में उस आदमी को सिर्फ अपमानित कर रहे हैं, उसे बदनाम करना सही नहीं है, मुझे नहीं पता कि कोई उसे ड्रॉप की बात कैसे कर सकता है? कपिल देव मेरे सीनियर हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं और उनकी अपनी राय है। वह एक लीजेंड है, वह अपनी राय रख सकते हैं। एक महान क्रिकेटर ऐसी बात कर सकता है। विराट कोहली के नाम 70 शतक हैं और केवल एक महान खिलाड़ी ही इतने रन बना सकता है।'