Advertisment

48 साल की उम्र में शोएब अख्तर बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) 48 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बन गए हैं। शोएब अख्तर की पत्नी रुबाब खान ने 1 मार्च को बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी ने शोएब ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। 

author-image
Joseph T J
New Update
Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

Shoaib Akhtar

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) 48 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बन गए हैं। शोएब अख्तर की पत्नी रुबाब खान ने 1 मार्च को बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी ने शोएब ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। 

Advertisment

तीसरी बार पिता बने शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मिकाइल और मुजद्दिद की अब एक छोटी बहन है। अल्लाह ताला ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है. नूरेह अली अख्तर का स्वागत है, जो जुम्मा की नमाज के दौरान 19 शाबान, 1445 हिजरी को पैदा हुई। आप सब की दुआओं का तालब गार, शोएब अख्तर”। 

Advertisment

शोएब और रुबाब के पहले से ही दो बेटे हैं। पहले बेटे मोहम्मद मिकाइल अली का जन्म 2016 और दूसरे बेटे मोहम्मद मुजद्दिद अली का जन्म 2019 में हुआ था। शोएब अख्तर ने 2014 में रुबाब खान से शादी की थी। तब रुबाब की उम्र 20 साल थी और अख्तर 38 साल के थे।

दुनिया के तेज गेंदबाजों में शुमार थे अख्तर

अख्तर की दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार थे। उनके नाम 161.3 किमी/घंटा की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और 3.37 की इकोनॉमी के साथ 178 विकेट अपने नाम किए। वनडे में पूर्व तेज गेंदबाज ने 163 मैचों में 4.76 की इकोनॉमी के साथ 247 विकेट चटकाए। उन्हें 15 T20I मैच खेलने का भी मौका मिला जिसमें उन्होंने 19 विकेट चटकाए।

 

Shoaib Akhtar