/sky247-hindi/media/post_banners/evvU7rgtUGDCV5MU0XEG.jpg)
इंडियन टी-20 लीग 2022 में विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले, जैसी उम्मीद लोगों द्वारा की जा रही थी। खराब बल्लेबाजी के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस सीजन कोहली ने 16 मैचों में 22.73 की औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। इस बीच शोएब अख्तर ने पूर्व क्रिकेटरों से विराट कोहली की आलोचना नहीं करने का आग्रह किया है।
दरअसल, विराट कोहली के फॉर्म पर बात करते हुए इयान बिशप, वीरेंद्र सहवाग और डेनियल विटोरी जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने हाल ही में समाप्त हुए इंडियन टी-20 लीग 2022 में उनके प्रदर्शन की आलोचना की। अब इस पर पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस तरह के व्यवहार को नापसंद किया है।
'विराट कोहली के बारे में अच्छी बातें करें'
शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, बयान देने से पहले लोगों को यह समझना चाहिए कि छोटे बच्चे उनकी ओर देखते हैं। विराट कोहली के बारे में अच्छी बातें करें। उन्हें वह सम्मान दें जिसके वह हकदार हैं। एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं कह रहा हूं कि वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं।
अख्तर ने कहा, मैं चाहता हूं कि विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 110 शतक बनाएं। मैं चाहता हूं कि वह 45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलें। शोएब अख्तर ने विराट कोहली से अपने फॉर्म के बारे में चिंता न करने का भी अनुरोध किया है।
शोएब अख्तर कहते हैं, यह कठिन परिस्थिति आपको 110 शतकों के लिए तैयार कर रही है। लोग आपके बारे में लिख रहे हैं, आपके खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं। अगर आप दिवाली पर ट्वीट करते हैं, तो आपकी आलोचना होती है। लोग आपकी वाइफ और बच्चे के बारे में ट्वीट करते हैं। जब आप विश्व कप हारते हैं, तब आपकी आलोचना होती है। हालात और खराब नहीं हो सकते। बस वहां जाओ और सबको दिखाओ कि विराट कोहली कौन है।
अख्तर ने सचिन तेंदुलकर की इस बात के लिए सराहना की कि वे अपने कमेंट से किसी खिलाड़ी को आहत नहीं करते हैं। अख्तर ने कहा कि सभी को भारतीय लीजेंड से सीखना चाहिए।