इंडियन टी-20 लीग 2022 का समापन हो चुका है, जिसमें भारत के दो सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। जहां विराट कोहली ने 22.73 की औसत से 341 रन बनाए, वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से 19.14 की औसत से केवल 268 रन निकले।
दोनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका सीरीज से आराम दिया गया है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर दबाव होगा, क्योंकि दोनों ने हाल में काफी कम रन बनाए हैं। अक्सर यह देखा भी गया है कि खिलाड़ियों के खराब फॉर्म होने पर उन पर प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ जाता है।
अख्तर ने कहा दोनों बल्लेबाजों पर दबाव होगा
शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर हरभजन सिंह से बातचीत करते हुए कहा कि यह देखना अभी बाकी है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए यह आखिरी इंडियन टी-20 लीग होगा या विश्व कप, लेकिन उन पर अपनी फॉर्म बरकरार रखने का दबाव होगा। करियर के आखिरी दौर में दबाव बना रहता है। उदाहरण के लिए, सचिन से लगातार शतक बनाने में असमर्थ होने के बारे में पूछा जाता था।
वहीं हरभजन सिंह का मानना है कि दोनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब फॉर्म को स्वीकार करते हुए भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि दोनों का इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं था। वे उम्मीद कर रहे होंगे कि वे टी-20 विश्व कप में टीम को जीत दिलाएंगे। हांलांकि, नए चेहरों के आने के साथ किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा, यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता।
9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज
इस बीच भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद भारत को आयरलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ भी टी-20 मैच खेलने हैं।