in

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से पहले शोएब अख्तर ने कह दी यह बड़ी बात

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अहम मुकाबले को लेकर शोएब अख्तर ने कही यह बात

Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)
Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशल टी-20 कप में सुपर-12 के ग्रुप-2 में न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सिर्फ दोनों देशों के फैंस की नजरें नहीं रहेंगी बल्कि भारतीय फैंस भी इस मैच को काफी गंभीरता से देखने वाले हैं। यदि कीवी टीम इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हार जाती है तो उससे भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ता काफी आसान हो जाएगा।

वहीं यदि ऐसा नहीं होता है और न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वह सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पूरी तरह से पक्का कर लेगी। हालांकि अफगानिस्तान की जीत के बाद भारतीय टीम को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में नामीबिया के खिलाफ एक बड़ी जीत भी दर्ज करनी होगी। जिसको लेकर अब सभी फैंस की नजरें 8 नवंबर को होने वाले मुकाबले पर भी टिकी हुई हैं।

सोशल मीडिया पर भी इस मैच को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें पाकिस्तानी फैंस लगातार फिक्सिंग को लेकर ट्वीट करते नजर आ रहे हैं। दरअसल भारतीय टीम ने पहले अफगानिस्तान को 66 रनों से तो वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में 81 गेंद पहले जीत दर्ज की। जिसके चलते टीम इंडिया का नेट रनरेट इस समय काफी शानदार हो गया है।

यदि केन विलियमसन की कप्तानी में खेल रही न्यूजीलैंड की टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा तो उससे इस मेगा इवेंट में एकबार फिर से बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। हालांकि इस मैच को लेकर पाकिस्तानी टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने कहा कि यदि न्यूजीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा तो उसके बाद सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड को रोकना काफी मुश्किल हो जाएगा।

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इस मैच को लेकर कहा कि, यदि कीवी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो काफी सारे सवाल खड़ें होंगे जिनका जवाब देना आसान काम नहीं होने वाला है। मैं पहले ही इस बात की चेतावनी दे देता हूं कि यह काफी ट्रेंडिग टॉपिक सोशल मीडिया पर बन जाएगा। मैं सिर्फ इस मैच को लेकर इतना ही कह सकता हूं कि लोगों की भावनाएं काफी ज्यादा जुड़ी रहने वाली हैं इस मैच को लेकर।

मुझे लगता है न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी

46 साल के शोएब अख्तर ने आगे इस मैच को लेकर कहा कि यदि दोनों ही टीमों का मौजूदा फॉर्म देखा जाए तो उसमें बिना किसी संदेह के न्यूजीलैंडे की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है और हमें उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे।

लेकिन अफगानिस्तान की टीम को भी कमतर नहीं आंकना चाहिए क्योंकि वह भी इन हालात काफी मजबूत हैं और इतिहास रच सकते हैं। यदि कीवी टीम अपनी क्षमता के साथ नहीं खेलती है तो बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा और उसके बाद सोशल मीडिया पर भी आने वाले आरोंपों को रोका नहीं जा सकता।

West Indies

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, अनकैप्ड जेरेमी सोलोजानो को मिला मौका

Shakib Al Hasan ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं होंगे शाकिब अल हसन