Advertisment

पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, बाबर और रिजवान को जमकर लताड़ा

अख्तर ने सलामी बल्लेबाज रिजवान को आड़े हाथों  लिया और उनकी चेज के दौरान उनकी धीमी और खराब पारी को लेकर लताड़ा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, बाबर और रिजवान को जमकर लताड़ा

SHOAIB AKHTAR (image source: twitter)

रविवार, 11 सितंबर को श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एशिया कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान की बल्लेबाजी से बेहद निराश हैं। बता दें कि 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर सिमट गई थी।

Advertisment

अख्तर ने सलामी बल्लेबाज रिजवान को आड़े हाथों  लिया और उनकी चेज के दौरान उनकी धीमी और खराब पारी को लेकर लताड़ा है। अपनी टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर होने के बावजूद, रिजवान ने अपने 55 रन बनाने के लिए 49 गेंदें लीं और आगे बढ़ने की कोशिश करते हुए आउट हो गए।

इसके बाद अख्तर ने कप्तान बाबर आजम की भी आलोचना की, जो पूरे एशिया कप में फॉर्म ढूंढते रहे और आखिरी मैच में भी वह सिर्फ पांच रन पर आउट हो गए।

अख्तर ने रिजवान को लताड़ा

Advertisment

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बोलते हुए, शोएब अख्तर ने खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में क्या कहा, खासकर रिजवान और आजम से, "मुझे संदेह है कि क्या हम सही से टीम खेल रहे हैं। मोहम्मद रिजवान में खेल खत्म करने की क्षमता नहीं है और उन्हें समर्थन की जरूरत है जो उन्हें नहीं मिला। आप ऐसे 45 गेंद लेकर 45 रन बनाएंगे तो नहीं चलेगा। पाकिस्तान ने खराब क्रिकेट खेला और मुझे लगता है कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।"

"क्लास, क्लास, क्लास छोड़ो भाई!" - बाबर आजम पर शोएब अख्तर

Advertisment
बाबर आजम का सिया कप का अभियान  मात्रा 6 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ सिमट गया। उन्होंने पूरे  टूर्नामेंट में मात्र 68 रन बनाए और हर समय वह रनों के लिए संघर्ष करते रहे। फाइनल में भी, जिस गेंद को बाउंड्री के पार जाना था उसपर बाबर फाइन लेग पर कैच आउट हो गए।
अख्तर ने इस शॉट पर बात करते हुए कहा कि आजम ऐसे शॉट खेल रहे हैं जो उन्हें स्वाभाविक रूप से नहीं आते हैं।
उन्होंने कहा कि, "पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बहुत अधिक रन लुटाए। बाबर इस समय रन नहीं बना सकता। क्लास, क्लास, क्लास छोड़ो भाई। आपकी क्लास तभी दिखती है जब आप फॉर्म में हों। आप हर गेंद को इतनी मेहनत से हिट करने की कोशिश कर रहे हैं।"

Cricket News General News Asia Cup 2023 Babar Azam Pakistan Mohammad Rizwan Shoaib Akhtar Sri Lanka vs Pakistan