शोएब अख्तर इस समय चल रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स में खेलने में व्यस्त हैं। वह टूर्नामेंट में एशिया लायंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हालांकि, वह पहले दो मैचों में नहीं खेले थे। लेकिन, अख्तर ने आखिरकार 14 मार्च 2023 को भारत महाराजा के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला गेम खेला जो टूर्नामेंट का चौथा मैच था।
पूर्व तेज पाकिस्तानी गेंदबाज को इतने सालों बाद एक्शन में देखकर फैंस काफी खुश थे। हालाँकि, उन्होंने उस मैच में केवल एक ओवर फेंका और एक भी विकेट लिए बिना 12 रन दिए। लेकिन, अब एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें महाराजाओं के खिलाफ अपनी टीम की भिड़ंत से पहले अख्तर अजीबोगरीब रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
यहां देखें वह तस्वीर
इस वायरल तस्वीर की बात करें तो शोएब अख्तर को टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मुलाकात के दौरान अजीबोगरीब एक्सप्रेशन के साथ देखा गया। वह चल रहे टूर्नामेंट में भारत महाराजा के लिए खेल रहे हैं। उस रिएक्शन को देखकर फैंस पागल हो गए और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को ट्रोल करने के लिए कुछ मजेदार ट्वीट किए।
आइए देखें फैंस के रिएक्शन
Out of context Shoiab Akhtar pic.twitter.com/W3Zxpxl39w
— बेरोजगार चाय वाला ™ (@twitrboyy) March 16, 2023
— Mukulr5 (@RRmuk8649) March 16, 2023
Oye fainta laga diya oye .
— Shikamaru (@kira_shikamaru) March 16, 2023
Gand me ungli😳
— . (@Ankit_MSD07_) March 16, 2023
— Nitin (@Nitin_srini56) March 16, 2023
@shoaib100mph sir ye sab kiya ha!!😳
— Shah Shamim Sadullah (@khandakarsam07) March 16, 2023
hayee dayya
— Prakhar (@Prakhar77564854) March 16, 2023
Ye badna kaise kaise expression deta hai
— Shweツ (@shwetasensei) March 16, 2023
आज शोएब अख्तर को भी गुरु जी का प्यार मिला। 😂
— नीतीश कुमार कुशवाहा (@nitishkr_) March 16, 2023
Pregnant??
— ColtKshatriya (@KshatriyaColt) March 16, 2023
Link plz
— Rohitworld (@ROHITWORLD45) March 16, 2023
Shoaib pic.twitter.com/vC946mG1hO
— टीTwo (@TituJi_) March 16, 2023
LE LO PUDINA AAH..😲
— Nilesh Yadav (@nilesh22kr) March 16, 2023
— Baap of Porkees (@BaapofPorkees) March 16, 2023
Shoaib be like: Bhajji ne mere le li. Ui maaa. 😆 😆 😆 😆
— AKS007_CHD (@aks007_chd) March 16, 2023
एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के मैच में गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने गेंदबाजों को जमकर धोया
लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स (LLC MASTERS) के चौथे मैच में एशिया लायंस और इंडिया महाराजा की भिड़ंत हुई। एशिया लायंस जहां अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल करने के बारे में सोच रहा था वहीं, इंडिया महाराज ने उन्हें बुरी तरह रौंदने का प्लान बनाया था। मैच की बात करें तो इंडिया महाराजा ने टॉस जीतकर एशिया लायंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
ऐसा लायंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए, हालांकि उन्हें ये नहीं मालूम था कि उनके सामने कौन सी तूफान आने वाली है। इंडिया महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने बीन विकेट खोए 12.3 ओवर में ही 159 रन ठोक डालें और एशिया लायंस को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।