Advertisment

LLC मास्टर्स में शोएब अख्तर ने दिया ऐसा रिएक्शन कि फैंस बोले, "हरभजन सिंह ने गुगली कर दी..."

शोएब अख्तर इस समय चल रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) मास्टर्स में खेलने में व्यस्त हैं। वह टूर्नामेंट में एशिया लायंस का प्रतिनिधित्व...

author-image
Manoj Kumar
New Update
शोएब अख्तर

शोएब अख्तर

शोएब अख्तर इस समय चल रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स में खेलने में व्यस्त हैं। वह टूर्नामेंट में एशिया लायंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हालांकि, वह पहले दो मैचों में नहीं खेले थे। लेकिन, अख्तर ने आखिरकार 14 मार्च 2023 को भारत महाराजा के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला गेम खेला जो टूर्नामेंट का चौथा मैच था।

पूर्व तेज पाकिस्तानी गेंदबाज को इतने सालों बाद एक्शन में देखकर फैंस काफी खुश थे। हालाँकि, उन्होंने उस मैच में केवल एक ओवर फेंका और एक भी विकेट लिए बिना 12 रन दिए। लेकिन, अब एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें महाराजाओं के खिलाफ अपनी टीम की भिड़ंत से पहले अख्तर अजीबोगरीब रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

यहां देखें वह तस्वीर

इस वायरल तस्वीर की बात करें तो शोएब अख्तर को टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मुलाकात के दौरान अजीबोगरीब एक्सप्रेशन के साथ देखा गया। वह चल रहे टूर्नामेंट में भारत महाराजा के लिए खेल रहे हैं। उस रिएक्शन को देखकर फैंस पागल हो गए और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को ट्रोल करने के लिए कुछ मजेदार ट्वीट किए।

आइए देखें फैंस के रिएक्शन

एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के मैच में गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने गेंदबाजों को जमकर धोया

लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स (LLC MASTERS) के चौथे मैच में एशिया लायंस और इंडिया महाराजा की भिड़ंत हुई। एशिया लायंस जहां अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल करने के बारे में सोच रहा था वहीं, इंडिया महाराज ने उन्हें बुरी तरह रौंदने का प्लान बनाया था। मैच की बात करें तो इंडिया महाराजा ने टॉस जीतकर एशिया लायंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

ऐसा लायंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए, हालांकि उन्हें ये नहीं मालूम था कि उनके सामने कौन सी तूफान आने वाली है। इंडिया महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने बीन विकेट खोए 12.3 ओवर में ही 159 रन ठोक डालें और एशिया लायंस को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

 

Advertisment
Cricket News General News Pakistan Legends League Cricket LLC Shoaib Akhtar