in

इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा कैंसिल करने पर शोएब अख्तर हुए आग बबूला, ईसीबी पर निकाला जमकर गुस्सा

शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली और ईसीबी को खूब खरी-खोटी सुनाई।

Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)
Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे से हटने के बाद इंग्लैंड भी अक्टूबर में अपने दौरे से पीछे हट गया है। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का गुस्सा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर फूट पड़ा है। शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली और ईसीबी को खूब खरी-खोटी सुनाई।

शोएब अख्तर का गुस्सा सातवें आसमान पर

शोएब अख्तर हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ाने की बात करते रहते हैं और अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पाकिस्तान दौरा से हटने के बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। शोएब ने कहा कि पाकिस्तान बुरे दौरे से गुजर रहा है। विश्व कप टी20 में पाकिस्तान 24 अक्टूबर से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाला है। इसके बाद अगला बड़ा मैच 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। इस मैंच में हमें अपना गुस्सा निकालना होगा।

टी20 विश्व कप में लगानी होगी पूरी ताकत

शोएब ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी सारी ताकत लगानी होगी। पाकिस्तान 26 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कीवी का सामना करने के लिए तैयार है। विश्व कप से हमारी सारी उम्मीदें है और पाकिस्तान क्रिकेट को फोकस करने की जरूरत है।

ईसीबी ने दौरे से हटने का फैसला किया

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट को झटका देते हुए न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड भी अक्टूबर में अपने दौरे से पीछे हट गया है। इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमें अगले महीने ODI और T20 सीरीज खेलने के लिए तैयार थीं। हालांकि, ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा इंग्लैंड दौरे से पीछ हटने का नाम लिया।

बयान जारी कर ईसीबी ने स्पष्ट किया

ईसीबी के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ईसीबी बोर्ड ने इस सप्ताह के अंत में पाकिस्तान में इन अतिरिक्त इंग्लैंड महिला और पुरुष खेलों पर चर्चा करने के लिए बुलाया और हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोर्ड ने अनिच्छा से दोनों टीमों को अक्टूबर की यात्रा से वापस लेने का फैसला किया है।

 

Image Credit - IPL/BCCI

कोलकाता ने बैंगलोर को 9 विकेट से हराया, शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने खेली शानदार पारी

Hamid Shinwari. (Photo Source: Twitter)

तालिबान ने एसीबी के कार्यकारी निदेशक हामिद शिनवारी को बर्खास्त किया