Advertisment

निजी जिंदगी में झटके लगे लेकिन दिनेश कार्तिक की वापसी काबिले-तारीफ : शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने टूर्नामेंट में अब तक दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की सराहना की और मानसिक रूप से मजबूत होने के लिए प्रशंसा की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dinesh Karthik. (Photo Source: IPL/BCCI)

Dinesh Karthik. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में अपनी काबिलियत से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन से न सिर्फ बैंगलोर की मदद की बल्कि भारतीय टीम में अपनी वापसी का रास्ता भी खोजा। 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए दिनेश कार्तिक को भी टीम में शामिल किया गया है। वह चार साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।

Advertisment

इस सीजन बैंगलोर के लिए उन्होंने एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई है और 15 मैचों में 187.28 के स्ट्राइक रेट और 64.80 की औसत से 324 रन बनाए हैं। एलिमिनेटर में भी लखनऊ के खिलाफ कार्तिक ने 23 गेंदों में तेजतर्रार 37 रन नाबाद बनाए थे। इस बीच पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने टूर्नामेंट में अब तक दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की सराहना की और मानसिक रूप से मजबूत होने के लिए प्रशंसा की।

शोएब अख्तर ने दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा, आमतौर पर मैं किसी के निजी लाइफ के बारे में बातें नहीं करता हूं। यहां मैं जो कहना चाहता हूं कि हां कार्तिक को उनके निजी लाइफ में झटके लगे, लेकिन उन्होंने वापसी की। मैंने उनके निजी लाइफ को फॉलो किया है और काफी कुछ पढ़ा है। मुझे अच्छा लगा कि कैसे वह वापस आए। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि उन्होंने बहुत अच्छा किया।

अख्तर ने टीम इंडिया में उनकी वापसी पर शुभकामनाएं भी दीं। शोएब अख्तर ने कहा, यह एक बड़ी बात है। दिनेश कार्तिक मेरे समय के खिलाड़ी हैं। वह वाकई फिट और मानसिक रूप से मजबूत हैं। अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं। जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की है, उसे देखकर अच्छा लगा है। मेरी ओर से उनको खूब सारी शुभकामनाएं।

बता दें कि बैंगलोर की टीम अब 27 मई को क्वालीफायर-2 में राजस्थान के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में दिनेश कार्तिक एक बार फिर अपनी पारी से टीम की जीत में योगदान चाहेंगे। अगर बैंगलोर आज जीत जाता है तो 29 मई को फाइनल में गुजरात से उसका सामना होगा।

Cricket News India General News T20-2022 Dinesh Karthik Shoaib Akhtar INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore