/sky247-hindi/media/post_banners/Ee5QYRyNvxXEEpGkOI0w.jpg)
क्रिकेट के मैदान पर सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिली है। जहां सचिन तेंदुलकर ने कई मौकों पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज की जमकर खबर ली। वहीं शोएब अख्तर ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेंदुलकर को 8 बार आउट किया है। यहीं नहीं दाए हाथ के तेज गेंदबाज ने इंडियन टी-20 लीग में भी तेंदुलकर को आउट किया है। हालांकि यह मैच शोएब अख्तर के लिए अविस्मरणीय रहा, क्योंकि सचिन को आउट करने के बाद उन्हें फैन्स से जमकर गालियां मिली।
इंडियन टी-20 लीग के पहले सीजन 2008 में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली मुंबई और सौरव गांगुली की अगुवाई वाली कोलकाता के बीच मुकाबला था। इस सीजन में पहली और आखिरी बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और शोएब अख्तर कोलकाता टीम का हिस्सा थे। कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 67 रन पर सिमट गई। फिर मुंबई ने आसानी से 8 विकेट से मैच जीत लिया।
इंडियन टी-20 लीग 2008 सीजन में अख्तर ने सचिन को आउट किया
हालांकि इस मैच में शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट कर दिया। जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने अख्तर को जमकर गालियां दी। स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में शोएब अख्तर ने कहा, दर्शकों के गुस्से के कारण सौरव गांगुली को मेरी फिल्डिंग पोजीशन बदलनी पड़ी थी। हमने मैच में कम स्कोर बनाया था। जब मैच शुरू हुआ तो माहौल शानदार था। यह सचिन का शहर मुबंई था। यह तेंदुलकर बनाम अख्तर का मैच था और स्टेडियम में शाहरुख खान भी मौजूद थे।
उनके मुताबिक स्टेडियम पूरा खचाखच भरा हुआ था। मैच से पहले सचिन और मैंने बातचीत की और एक-दूसरे को बधाई दी। अख्तर ने कहा, उस दिन सचिन तेंदुलकर को आउट करना एक बड़ी गलती थी और उन्हें प्रशंसकों से कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा, मैंने सचिन तेंदुलकर को पहले ही ओवर में आउट कर दिया और यह बहुत बड़ी गलती थी। मैं फाइन लेग में फील्डिंग कर रहा था तब मुझे दर्शकों से खूब गालियां मिलीं। उस समय सौरव गांगुली ने मुझसे कहा, मिडविकेट पर आओ, ये लोग तुम्हें मार देंगे। तुम्हे सचिन को आउट करने के लिए किसने कहा? वह भी मुंबई में।