'इंडियन टी-20 लीग में 15-20 करोड़ रुपये में बिकेंगे बाबर आजम'

शोएब अख्तर का मानना है कि अगर बाबर आजम के लिए इंडियन टी-20 लीग में बोली लगाई जाती है, वह तो लगभग 15-20 करोड़ रुपये बिकेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli and Babar Azam (Source: Twitter)

Virat Kohli and Babar Azam (Source: Twitter)

पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आज इस समय दुनिया के नंबर-1 वनडे और टी-20 बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल के वर्षों में पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। उनका मानना है कि अगर बाबर आजम के लिए इंडियन टी-20 लीग में बोली लगाई जाती है, तो वह लगभग 15-20 करोड़ रुपये बिकेंगे।

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण 26 मार्च शनिवार से शुरू हो चुका है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटरों के अलावा सभी प्रमुख देशों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सिर्फ 2008 के उद्घाटन संस्करण में हिस्सा लिया था, जिसमें कुल 11 पाकिस्तानी क्रिकेटर शामिल हुए थे।

15-20 करोड़ में बिकेंगे बाबर आजम

हालांकि शोएब अख्तर ने अपने विचार रखे हैं और कहा कि इंडियन टी-20 लीग में अगर बाबर आजम और विराट कोहली साथ खेलते हैं तो कितना रोमांचित करने वाला क्षण होगा। उन्होंने कहा, बाबर आजम और विराट कोहली को एक दिन इंडियन टी-20 लीग में एक साथ पारी की शुरुआत करते देखना कितना रोमांचक होगा। अगर बाबर खेलते हैं तो उनकी बोली 15-20 करोड़ रुपये होगी और वह पाकिस्तान के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं।

Advertisment

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर का रिकॉर्ड बेहतरीन

बाबर आजम के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आंकड़े की बात करें तो उन्होंने 73 मैच खेले हैं, जिसमें 45.17 की औसत व लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से 2620 रन बनाए हैं। इसमें 25 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। वहीं पाकिस्तान की टीम 29 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज खेल रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम किया।

इस बीच इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में 29 मार्च मंगलवार को राजस्थान का सामना हैदराबाद से होगा। यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की अगुवाई केन विलियमसन करेंगे, तो वहीं राजस्थान की कमान संजू सैमसन संभालेंगे।

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 Babar Azam Pakistan INDIAN PREMIER LEAGUE 2023