'अगर हमारे समय में तीन रिव्यू होते तो सचिन तेंदुलकर 1 लाख रन बना लेते'

शोएब अख्तर ने रिव्यू सिस्टम को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि अगर सचिन के समय में तीन रिव्यू सिस्टम होता तो वे एक लाख बना लेते।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sachin Tendulkar and Shoaib Akhtar

Sachin Tendulkar and Shoaib Akhtar( Image Credit: Twitter)

सचिन तेंदुलकर यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने 24 साल के शानदार करियर में सबसे अधिक 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए। साथ ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन भी सचिन तेंदुलकर के ही नाम है। इसके अलावा सचिन के नाम कई और रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। इस बीच उनके समय के प्रतिद्वंदी शोएब अख्तर ने रिव्यू सिस्टम को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि अगर सचिन के समय में तीन रिव्यू सिस्टम होते तो वे एक लाख रन बना लेते।

Advertisment

अख्तर ने अपने बयान पर और सफाई देते हुए कहा कि इस समय क्रिकेट में बल्लेबाजों का कुछ ज्यादा ही दबदबा है, जबकि गेंदबाजों को शायद ही कोई फायदा हो। टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ अपनी बातचीत के दौरान तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि वनडे मैचों में दो नई गेंदों ने गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में तीन रिव्यू के प्रारूप से भी आश्वस्त नहीं दिखे।

'सचिन तेंदुलकर 1 लाख रन बना लेते'

शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'आपके पास दो नई गेंदें हैं। आपने नियम सख्त कर दिए हैं। आपने आजकल बल्लेबाजों को इतने फायदे दिए। अब आप तीन रिव्यू की अनुमति देते हैं। अगर हमारे समय में सचिन के पास तीन रिव्यू होतें, तो वह 1 लाख रन बना लेते।'

उन्होंने कहा कि उस समय सचिन तेंदुलकर ने वसीम अकरम, वकार यूनिस, शेन वॉर्न और ब्रेट ली जैसे गेंदबाजों का सामना किया और यही कारण है कि बहुत सख्त बल्लेबाज रहे।

Advertisment

अख्तर ने कहा, 'मुझे वास्तव में उन पर दया आती है। मुझे सचिन पर दया आती है कि वह शुरू में वसीम अकरम और वकार यूनिस के खिलाफ खेले। उन्होंने शेन वार्न के खिलाफ खेला फिर उन्होंने ब्रेट ली और शोएब अख्तर का सामना किया। और बाद में उन्होंने अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों को खेला। इसलिए मैं उन्हें बहुत सख्त बल्लेबाज कहता हूं।'

टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन

सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए रनों के करीब पहुंचना किसी भी बल्लेबाज के लिए सपना होगा। तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 शतक, जबकि वनडे क्रिकेट में 49 शतक बनाए। उन्होंने नवंबर 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। लेकिन अब भी उनके नाम 200 टेस्ट मैचों में 54.04 की औसत से 15,921 रन और 463 वनडे मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन है।

Cricket News India General News Shoaib Akhtar