टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार पाकिस्तान के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा : शोएब अख्तर

शोएब अख्तर का मानना ​​​​है कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के विपरीत इस बार पाकिस्तान के लिए भारत को हराना मुश्किल होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होने वाले वाला है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान समेत प्रमुख टीमें खिताब जीतने के दावेदार बताए जा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का मानना ​​​​है कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के विपरीत इस बार पाकिस्तान के लिए भारत को हराना मुश्किल होगा।

Advertisment

आपकों बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इससे पहले भारत कभी भी वैश्विक इवेंट में पाकिस्तान से नहीं हारा था। अब दोनों टीमें एक बार फिर से आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़ने के लिए तैयार हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

'भारत इस बार प्रॉपर प्लानिंग के साथ आएगा'

शोएब अख्तर ने कहा कि, 'भारत इस बार एक प्रॉपर प्लानिंग के साथ आएगा। पाकिस्तान के लिए इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराना आसान नहीं होगा। खेल के इतिहास में सबसे तेंज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले अख्तर को लगता है कि भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार होगा और पिछली हार से सबक लिया होगा।'

उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी कि वो दूसरी पारी में गेंदबाजी करें, क्योंकि मेलबर्न की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अधिक अनुकूल होगी। अख्तर ने कहा कि, 'मैच के नतीजों की भविष्यवाणी करना अब काफी मुश्किल है, लेकिन पाकिस्तान को दूसरी गेंदबाजी करनी चाहिए, क्योंकि मेलबर्न की पिच से तेज गेंदबाजों को उछाल मिलती है।'

Advertisment

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजर रहती है। अन्य देशों के अलावा भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड में हैं और टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने के बाद टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब 12 जुलाई से वनडे सीरीज होने वाली है।

T20-2022 Shoaib Akhtar General News India Cricket News Pakistan Babar Azam Rohit Sharma