Advertisment

शोएब अख्तर ने शेयर की 90s के दशक की तस्वीर, कहा- 'कितने मजेदार दिन थे'

शोएब अख्तर ने अपने खेल के दिनों को याद करते हुए शनिवार 24 सितंबर को ट्विटर पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shoaib Akhtar( Image Credit: Twitter)

Shoaib Akhtar( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने जमाने में घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के खिलाफ आग उगलते थे और अब वह अपने क्रिकेट एनालिसिस से अलग पहचान बना चुके हैं। अख्तर ने अपने खेल के दिनों को याद करते हुए शनिवार 24 सितंबर को ट्विटर पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की।

Advertisment

इस तस्वीर में शोएब अख्तर एक धारीदार शर्ट और कमर से ऊंचा ट्राउजर पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनकी यह तस्वीर कराची के एक समुद्र तट के पास की है। शोएब अख्तर ने हंसते हुए इमोजी के साथ तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि, 'कराची में हाई वेस्टेड दिन। 90s के दिन निश्चित रूप से कई कारणों से मजेदार थे।'

यहां देखिए अख्तर द्वारा किया गया पोस्ट

 

हाल ही में शोएब अख्तर ने भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की जमकर तारीफ की थी। बता दें कि कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया और इसका श्रेय उन्होंने अपनी पत्नी को दिया था।

अख्तर ने अपने वीडियो चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा कि, विराट कोहली ने मैच के बाद इंटरव्यू में बताया कि उसने मेरा बुरा वक्त देखा है' (वह अपनी पत्नी के बारे में बात कर रहे थे)। अनुष्का शर्मा को सलाम, वेलडन! आप एक आयरन लेडी हैं और वह (विराट) स्टील से बने मैन हैं।

90 के दशक में था बल्लेबाजों में अख्तर का खौफ

शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं। 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में कई बल्लेबाजों के लिए वह एक खौफनाक गेंदबाज थे और उनके नाम का खौफ था। अख्तर ने अपनी घातक गेंदबाजी से उस वक्त बल्लेबाजों को परेशान किया। साल 1997 से 2011 तक अख्तर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान एक सफल गेंदबाज रहे।

अख्तर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2011 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी-20 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने क्रमश: टेस्ट में 178 विकेट, वनडे में 247 विकेट और टी-20 में 19 विकेट हासिल किए।

Cricket News General News Pakistan Shoaib Akhtar