World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक, ''2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत पर काफी दबाव होगा.'' शोएब ने कहा, 'मेज़बान टीम पर सबसे बड़ा दबाव उनकी अपनी मीडिया की ओर से है.
वनडे वर्ल्ड कप में भारत 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा और इस बड़े मैच को लेकर काफी चर्चा हो रही है. एक कार्यक्रम में उनसे पूछा गया, ''इस मैच को लेकर पाकिस्तान पर कितना दबाव होगा और वे इससे कैसे निपटेंगे?'' इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया है.
बिना डरे खेलकर पाकिस्तान जीत सकता है वर्ल्ड कप- शोएब अख्तर
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शोएब अख्तर ने कहा,
''अगर पाकिस्तान निडर होकर खेले तो वनडे विश्व कप जीत सकता है। भारत में ऐसा कोई स्टेडियम नहीं है जहां 50,000 से कम लोग मैच देख सकें. जब भारत विश्व कप में पाकिस्तान से भिड़ेगा, तो 2 अरब लोग इस ऐतिहासिक मैच को देखेंगे।'' पाकिस्तान टीम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "पाकिस्तान टीम में केवल 15 खिलाड़ी हैं जो एक साथ होंगे और उन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक-दूसरे को आत्मविश्वास देना होगा।"
वीडियो देखें -
Asia Cup 2023 | Harbhajan Singh & Shoaib Akhtar Talk About #TheGreatestRivalry https://t.co/2CVQ7SBT0e
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 7, 2023
मीडिया भारत पर सबसे ज्यादा दबाव बनाएगा
शोएब अख्तर ने कहा-
- इस वनडे वर्ल्ड कप में भारत पर दबाव होगा क्योंकि हिंदुस्तानी मीडिया टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अजेय बता कर प्रचारित करेगा.
- भारतीय मीडिया भी पाकिस्तान पर भारी दबाव बनाएगा और इस मैच को महाभारत जैसा बना देगा.
- खेल से पहले इस तरह की बातचीत से अनावश्यक दबाव बनता है.
- वे कहेंगे कि भारतीय टीम पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी और यहीं से चीजें बदल सकती हैं.
- इसलिए रोहित शर्मा और भारत पर काफी दबाव होगा क्योंकि उन्हें पहले से ही विजेता के रूप में दिखाया जा रहा है
- पाकिस्तान पर कोई दबाव नहीं होगा क्योंकि हमारा मीडिया पहले से ही उनके हारने की उम्मीद कर रहा है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया है कि भारत के पास कोई तयशुदा प्लेइंग इलेवन नहीं है. एशिया कप 2023 से पहले कई खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब चोटिल सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो गई है. शोएब अख्तर का मानना है कि यही वजह है कि भारत दो साल से सही प्लेइंग इलेवन नहीं चुन पाया है. उन्हें नहीं पता कि पांचवें नंबर पर कौन खेलेगा.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर शोएब अख्तर ने उठाए सवाल
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में शोएब अख्तर ने कहा-
''मुझे लगता है कि भारत पिछले दो साल से सही प्लेइंग इलेवन नहीं चुन पाया है. मुझे लगता है कि टीम स्थिर नहीं है, तीन या चार खिलाड़ियों को चोटों के कारण बदल दिया गया है। तो आपकी टीम अस्थिर दिखती है. हम अभी भी नहीं जानते कि चार प्रमुख बल्लेबाज कौन हैं और पांचवें नंबर पर कौन खेलेगा?"
उन्होंने आगे कहा
“ईशान किशन अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। वह अद्भुत प्रदर्शन क्यों कर रहा है? क्योंकि, उन्हें यह अंदाजा हो गया है कि आप उन्हें या तो ओपनर के तौर पर खिलाएंगे या फिर मध्यक्रम में. उन्होंने मन बना लिया है कि, 'मैं यहां टीम के लिए खेल रहा हूं और कहीं भी इसके लिए रन जरूर बनाऊंगा।' हार्दिक पंड्या एक बार फिर भारत के लिए अहम खिलाड़ी बन गए हैं. उनका ऑलराउंड प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए प्लस पॉइंट है।"
शोएब ने आगे दावा किया कि, -
- पिछले दो साल से भारतीय टीम का फैसला ठीक से नहीं हुआ है.
- यह बहुत अजीब है क्योंकि, आप नहीं जानते कि किसे कहां खेलना है।
- हालाँकि, आप अभी भी जानते हैं कि आप एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और आप अंतिम एकादश में रहेंगे।
- इसके लिए आप किसी भी युवा खिलाड़ी को टीम से बाहर कर सकते हैं.
- >इसमें रोहित और विराट कोहली जैसे बड़े नाम हैं, इसलिए यह एक खराब प्रथा है।
- उन सीनियर खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।”
विश्व कप के बारे में, शोएब अख्तर ने निष्कर्ष निकाला, “विश्व कप में, भारत में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते समय पाकिस्तान छोटा भाई होगा। जब ये दोनों आमने-सामने होंगे तो कोई भी वर्ल्ड कप के बारे में बात नहीं कर रहा होगा. इसे भारत बनाम पाकिस्तान ही रहने दीजिए. मेरा मानना है कि यह पिछले 50-60 वर्षों में भारत द्वारा आयोजित सर्वश्रेष्ठ विश्व कप होगा और हम टीम इंडिया को इस विश्व कप से बाहर निकालेंगे।