शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड टीम पर कसा तंज, मैच के बाद कहा- 'क्या आप यूएई में सुरक्षित थे?'

शोएब अख्तर ने कीवी की टीम हार के बाद न्यूजीलैंड पर तंज कसते हुए कहा कि क्या आप संयुक्त अरब अमीरात में भी सुरक्षित थे?

author-image
Justin Joseph
New Update
Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में मंगलवार को शारजाह क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया। कीवी की टीम हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड पर तंज कसा। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि क्या आप  संयुक्त अरब अमीरात में भी सुरक्षित थे? मैदान के अंदर हम सुरक्षा भेजना भूल गये, क्योंकि हमे लगा शायद आप जमीन पर भी सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे।

Advertisment

शोएब अख्तर ने किया व्यंग्य

दरअसल हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सीरीज शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था। इसके कुछ समय बाद इंग्लैंड भी पाकिस्तान के दौरे से पीछे हट गई। इस कारण से पाकिस्तान क्रिकेट में काफी नाराजगी और निराशा थी।

वहीं अब रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड टीम के यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते समय सुरक्षा संबंधों पर व्यंग्य करते हुए कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड टीम को बधाई कि वे पाकिस्तान नहीं आए, लेकिन क्या आप संयुक्त अरब अमीरात में भी सुरक्षित थे? हम मैदान के भीतर सुरक्षा भेजना भूल गए, क्योंकि हमें लगा कि शायद आप जमीन पर भी सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे।

अख्तर ने कहा पाकिस्तान एक सुरक्षित देश

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट खेलने के लिए एक सुरक्षित देश है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था टॉप की है। उन्होंने कहा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हल्के में न लें, क्योंकि बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने सुपर-12 में अपने दोनों मुकाबले जीते हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा मेरा सभी पाकिस्तानियों और भारतीयों और मेरे सभी प्रशंसकों से अनुरोध है कि कृपया न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को एक ई-मेल भेजें कि पाकिस्तान एक सुरक्षित देश है, लेकिन उसके खिलाफ खेलने के लिए एक सुरक्षित टीम नहीं है।

शोएब अख्तर ने फाइनल के लिए भारत के क्वालीफाई करने की भी उम्मीद जताई। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार गई थी।

Cricket News Pakistan General News T20 World Cup 2021